India News (इंडिया न्यूज़), Krishna Tiwari, Shahdol News: मध्य प्रदेश के शहडोल में सोशल मीडिया पर देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को लेकर आपत्तिजनक रील बनाकर वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया में आपत्तिजनक वीडियो से हड़कंप मच गया, जिसके बाद लोगो ने सिटी कोतवाली पहुंचकर रील बनाने वाले व्यक्ति के खिलाफ शिकायत करते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है। जल्द कार्यवाही नही करने पर आन्दोलन की चेतवनी भी दी है।
कार्रवाई नहीं हुई तो विशाल आंदोलन किया जाएगा
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आपत्तिजनक रील बनाकर सोशल वीडियो वायरल होने पर शहडोल के समाज सेवी
धर्मेंद्र श्रीवास्तव ने आपत्ति दर्ज कराते हुए मामले की शिकायत सिटी कोतवाली में की है। की गई शिकायत में उन्होंने उल्लेखित किया है कि महात्मा गांधी की चरित्र धूमिल करने के उद्देश्य से सोशल मीडिया में रील बनाकर वीडियो अपलोड किया गया है और रील को शेयर भी किया गया है। साथ ही उन्होंने ऐसा घिनौना कर्त्य करने वाले शख्स के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है। इतना ही नही आरोपी के विरुद्ध एडीजीपी, एसपी सहित डीजीपी को भी पत्र भेजा गया है। वही उन्होंने ये भी कहा को अगर कार्रवाई नहीं हुई तो एक विशाल आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिस तरह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की चरित्र का हनन किया जा रहा है वो बेहद शर्मनाक है।
जल्द गिरफ्तार किया जाएगा
इस पूरे मामले में शहडोल एसपी कुमार प्रतीक का कहना है कि शिकायत प्राप्त हुई है, शिकायत के आधार पर सायबर सेल की मदद से आरोपी के विरुद्ध जल्द कार्रवाई कर गिरफ्तार किया जाएगा।
यह भी पढ़े-
- प्रशांत किशोर का नीतीश कुमार पर तंज, कहा- ना दल है ना छवि, किस आधार पर इन्हें संयोजक बनाया जा सकता है?
- पूर्व विधायक रामपाल यादव का लंबी बीमारी के चलते हुए निधन, अखिलेश यादव से की थी बगावत