इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
Shahid Kapoor and Mrunal Thakur in Bigg Boss 15 Weekend Ka Vaar: बिग बॉस 15 के वीकेंड का वार (Bigg Boss 15 Weekend Ka Vaar) में इस बार शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और मृणाल ठाकुर पहुंचे थे। वो यहां अपनी फिल्म जर्सी का प्रमोशन करने आए थे। इस दौरान दोनों ने सलमान खान संग जमकर मस्ती की। इस बीच सलमान खान ने मृणाल ठाकुर को लेकर एक खुसाला किया कि वो फिल्म सुल्तान में उनके साथ काम करने वाले थे क्योंकि वो उस फिल्म के लिए पहली पसंद थीं।
सलमान ने बताया, ‘मृणाल मुझसे मिलने आईं थीं फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर उसे लेकर आए थे। लेकिन वह उस समय पहलवान की तरह नहीं लग रही थी।” ये बात सुनकर सब हसने लगते हैं। सलमान आगे कहते हैं, “हालाकि अनुष्का भी पहलवान जैसी नहीं दिखती थीं। लेकिन मुझे पता था कि वह अच्छा काम करेगी।” उसके बाद मृणाल ने कहा, ”शाहिद मैं आपको बता दूं, मैंने उस समय अपना वजन बहुत ज्यादा घटा लिया था।” बता दें कि जब फिल्म ‘सुल्तान’ रिलीज हुई थी तब वो ‘कुमकुम भाग्य’ में काम कर रही थीं।
Read More: Luka Chuppi 2 विक्की कौशल बाइक पर सारा अली खान को बाजार में घुमाते नजर आए
Connect With Us : Twitter Facebook