इंडिया न्यूज़: (Shahid Kapoor New Movie) बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने वेब सीरीज ‘फर्जी’ (Farzi) से डिजिटल डेब्यू किया है। बता दें कि शाहिद कपूर की पहली वेब सीरीज ‘फर्जी’ 10 फरवरी को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज़ की गई है। इस वेब सीरीज में उनकी परफॉर्मेंस को खूब पसंद किया जा रहा है। इस तरह शाहिद कपूर का डिजिटल डेब्यू सफल रहा है। इसी बीच शाहिद कपूर के फैंस के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, बताया जा रहा है कि उनके हाथ एक और फिल्म लग गई है। शाहिद कपूर की ये फिल्म रियल लाइफ स्टोरी पर बेस्ड होगी।

  • शाहिद कपूर को मिला नया प्रोजेक्ट
  • ‘जर्सी’ के प्रोड्यूसर संग करेंगे फिल्म
  • रियल लाइफ स्टोरी पर बेस्ड होगी फिल्म

 

इस प्रोड्यूसर संग फिल्म करेंगे शाहिद कपूर

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शाहिद कपूर ने अपनी फिल्म ‘जर्सी’ के प्रोड्यूसर अमन गिल के साथ हाथ मिलाया है। शाहिद कपूर और अमन गिल एक रियल लाइफ बेस्ड फिल्म के लिए एक साथ दोबारा आए हैं। बताया जा रहा है कि मेकर्स ने इस फिल्म को लेकर प्री-प्रोडक्शन का काम भी शुरू कर दिया है। हालांकि, मेकर्स और शाहिद कपूर की तरफ से इस फिल्म को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है।

बता दें कि शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर की फिल्म ‘जर्सी’ 22 अप्रैल, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी। गौतम नायडू तिन्नानुरी के डायरेक्शन बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी। अब एक बार फिर ‘जर्सी’ के प्रोड्यूसर और एक्टर ने हाथ मिलाया है।

शाहिद कपूर के अपमकमिंग प्रोजेक्ट

शाहिद कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो प्रोड्यूसर अमन गिल की फिल्म के अलावा डायरेक्टर अली अब्बास जफर की फिल्म ‘ब्लडी डैडी’ में काम करते दिखाई देंगे।