इंडिया न्यूज़, मुंबई:
Shahnaz Gill Shares Stylish Saree Look: बिग बॉस फेम और एक्ट्रेस शहनाज गिल आज फेमस नेम बन चुकी हैं। वहीं सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद से शहनाज गिल सोशल मीडिया पर फिर एक्टिव होने लगी है। बता दें कि शहनाज का पिछले दिनों यशराज मुखाते के साथ मैश अप वीडियो बोरिंग डे दर्शकों को काफी पसन्द आया था। अब एक्ट्रेस बिग बॉस 15 के ग्रैंड फिनाले में आने वाली है। शो में वो पिंक साड़ी पहनकर एंट्री करने वाली है। अपने ग्लैमरस लुक से वो फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ाने वाली है। बता दें कि शहनाज गिल ने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज पोस्ट की है।

Also Read: Shehnaaz Gill Boring Day Video Viral यशराज मुखाटे ने बनाया Boring Day मैशअप वीडियो

पिंक शिमरी साड़ी में सना की खूबसूरती देखने लायक है। वो जिस अंदाज से फोटोज क्लिक करवा रही है, उसमें उनकी अदाएं देखते बनती है। साड़ी से मैच करता हुए गले में उन्होंने नेकलेस पहना है और बालों को ओपन रखा हुआ है। इसके कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, एक विश का सच होना… आपको कैसा लग रहा है। वहीं शहनाज की फोटो पर अब तक लाखों लाइक्स आ गए हैं।

Shahnaz Gill

एक मीडिया यूजर ने लिखा, बम फोड़ा सना ने। एक अन्य यूजर ने लिखा, काश सिड आपको बढ़ते हुए देखने के लिए होते। एक यूजर ने लिखा, सिड की नाज। एक और यूजर ने लिखा, एक ही दिल है कितनी बार जीतोगी। बता दें कि शहनाज गिल बिग बॉस 15 के ग्रैंड फिनाले में अपने करीबी दोस्त दिवंगत सिद्धार्थ शुक्ला को स्पेशल ट्रिब्यूट देने वाली है। अदाकारा ‘तू यही है’ सॉन्ग पर वो परफॉर्म करेंगी। इसका एक प्रोमो वीडियो कलर्स ने शेयर किया है।

Read More: Akshay Kumar Starerr Bachchan Pandey का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज

Connect With Us : Twitter Facebook