Shahrukh-Kajol will come together again
इंडिया न्यूज़, मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान का चार्म अभी भी दर्शकों के दिलो-दिमाग से नहीं उतरा है। सुपरस्टार शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्मों को लेकर लगातार बज बना रहता है। यही वजह है कि शाहरुख खान की आने वाली फिल्मों पर हर किसी की नजर है। इस बीच सुपरस्टार शाहरुख खान को लेकर एक दिलचस्प जानकारी सामने आ रही है। धांसू कमबैक की कोशिश में जुटे सुपरस्टार शाहरुख खान ने एक बार फिर अपनी लकी चार्म और ऑन स्क्रीन सुपरहिट जोड़ी काजोल के साथ हाथ मिलाया है।
एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक ये ब्लॉकबस्टर जोड़ी एक बार फिर साथ नजर आने वाली है। इन दोनों को इंडस्ट्री के बड़े निर्माता करण जौहर ने अपनी आने वाली फिल्म के लिए साइन कर लिया है।
रॉकी और रानी में बनेगी शाहरुख खान और काजोल की जोड़ी
एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक शाहरुख खान और काजोल अपने दोस्त और फिल्म निर्माता करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में साथ नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह लीड रोल में है।
जबकि फिल्म में जया बच्चन, शबाना आजमी और धर्मेंद्र भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। करीबी सूत्र ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा, ‘शाहरुख खान और काजोल करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में साथ नजर आ सकते हैं। जिसमें आलिया भट्ट और रणवीर सिंह लीड रोल में है।
खैर, ये कोई नई बात नहीं है। करण जौहर शाहरुख खान और काजोल के साथ बेहद गहरा रिश्ता रखते हैं। वो अक्सर ही इस सुपरहिट जोड़ी के साथ अपने फैंस को ट्रीट देते रहते हैं। और इस बार फिल्ममेकर फिर से इन सितारों के साथ दर्शकों को सरप्राइज करना चाहते हैं।’
मुंबई में शूट होगा शाहरुख खान-काजोल का स्पेशल सीन
सूत्र ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा, ‘शाहरुख खान जो इस वक्त टाइट शिड्यूल में है। वो करण जौहर को एक दिन शूटिंग के लिए दे सकते हैं। संभवत ये शूट मुंबई में ही होगा।
इतना ही नहीं, अभी इस स्टार ऑन स्क्रीन कपल के रोल के बारे में भी तय होना है कि ये एक स्पेशल सॉन्ग में होगा या फिर एक स्पेशल सीन होगा। करण जौहर अपनी इस फिल्म के लिए बतौर निर्देशक बहुत एक्साइटेड हैं।
वो लंबे वक्त बाद निर्देशक की भूमिका निभा रहे हैं तो सभी कुछ परफेक्ट चाहते हैं। वो अपने फैंस को फिल्म देखकर पूरी तरह एक्साइटेड और संतुष्ट करना चाहते हैं।’
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
यह भी पढ़ें : Happy Birthday: बैंड बाजा बारात, रब ने बना दी जोड़ी के सुपरहिट होने के बाद भी खूब रोईं थीं अनुष्का, जानें क्या थी वजह ?
यह भी पढ़ें : Mirzapur 3: कालीन भैया की पत्नी ने कर दिया खुलासा, बताया कब आएगा ‘मिर्जापुर सीजन 3’
यह भी पढ़ें : Urfi Javed Video: टॉपलेस होकर वॉक पर निकलीं उर्फी जावेद, अचानक पलटी तो थम गईं हर किसी की सांसे
यह भी पढ़ें : Ajay Devgn ने रोल छोटा होने की वजह से नहीं देखी है ‘गंगुबाई काठियावाड़ी’ और ‘आरआरआर’?
यह भी पढ़ें : Web Series: आभा पॉल ने इन वेब सीरीज में पार कर दीं सारी हदें, दिए ऐसे सीन्स; फैंस के उड़े होश
यह भी पढ़ें : Priyanka Chopra ने पूल में नहाते हुए शेयर कीं ऐसी तस्वीरें, 39 की उम्र में अपनी हॉटनेस से बढ़ाया इंटरनेट का पारा
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube