India News (इंडिया न्यूज़), Shahrukh Khan At Ambani Wedding: आख़िरकार वो घड़ी आ ही गई जब फाइनली अम्बानी खानदान में उनके छोटे बेटे घोड़ी चढ़ चुके हैं। पूरे घर में खुशियों की लहर सी छाई हुई हैं तो वही परिवार ला हर एक सदस्य इस ख़ुशी के पल को खुलकर महसूस कर रहा हैं। शादी से जुडी लगातार तमाम खबरें सामने आ रही हैं तो वही शादी में आये सभी रॉयल गेस्ट्स से लेकर रॉयल फ़ूड तक हर एक चर्चाएं गलियारों में छाई हुई हैं।

शादी में फ़िल्मी दुनिया से लेकर खेल जगत तक साथ ही बिज़नेस वर्ल्ड तक सभी मेहमानो अपनी शिरकत देते हुए नज़र आ रहे हैं। जिसमे कई तसवीरें भी देखने को मिल रही है। सोशल मीडिया पर भी इस बिग फैट वेडिंग की हर एक तस्वीर ने सबको घेरे हुआ हैं तो वही अब बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान ने भी बीवी गौरी खान संग शादी में एंट्री ली। उनके आते ही मानो जैसे शादी में चार-चाँद लग गए हो।

Anant Radhika Wedding Updates: दूल्हे के साथ खूब मटकती दिखाई दी Priyanka Chopra विद Nick जीजू, देखें वायरल वीडियो!

शादी में गौरी संग पहुंचे SRK

जहा अम्बानी की इस बिग फैट वेडिंग में मेहमानो की गिनती तक कर पाना मुश्किल हैं। तो वही SRK ने इस शादी में एंट्री लेते ही सारी लाइमलाइट ही चुरा ली। ग्रे कलर की इस इंडोवेस्टर्न में हमारे बॉलीवुड रोमांस हीरो बेहद जंचे तो वही उनकी पत्नी गौरी ने भी अपने इस ट्रेडिशनल लुक से सबको दीवाना बना दिया। गौरी का ये लुक शादी के इस फंक्शन में खुद मैच होता दिखा। इस वीडियो के शेयर होते ही इस पर लाइक्स और कमेंट्स की बौछार ही आ गई।

Anant Radhika Wedding: बारात में झूमकर नाचीं दूल्हे की मां Neeta Ambani, दिल थामकर देखें वीडियो

जहा दोनों की एंट्री से फैंस बेहद खुश होते दिखे तो वही शाहरुख़ के इस तरह अपनी पत्नी गौरी खान को कॉम्पलिमेंट देना भी फैंस के मन को खूब भाया। शाहरुख़ का ये लविंग हस्बैंड जेस्चर देख फैंस उनकी तारीफें करते नहीं तक रहे हैं।