India News (इंडिया न्यूज़), Shah Rukh Khan and Gauri Khan: बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने हिंदी सिनेमा को काफी हिट फिल्में दी हैं। उनकी पॉपुलैरिटी देश में ही नहीं बल्कि बाहर विदेश में भी मौजूद है। सोशल मीडिया पर भी शाह रूख खान काफी एक्टिव रहते हैं, जहां वो अपने प्रोफेशनल से लेकर पर्सनल लाइफ तक के अपडेट शेयर करते रहते हैं। अब इसी बीच शाहरूख खान की लव स्टोरी के किस्से भी बॉलीवुड में काफी मशहूर हैं। दरअसल, शाहरुख खान को गौरी खान (Gauri Khan) से शादी करने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा था।
दरअसल, सुपरस्टार शाहरुख खान ने गौरी खान से तीन बार अलग-अलग रीति-रिवाजों से शादी की थी। शादी के बाद शाहरुख और गौरी की सुहागरात में बड़ी खलल पड़ी और दोनों को अपनी खास रात अलग-अलग बितानी पड़ी।
आपको बता दें कि शाहरुख खान ने 25 अक्टूबर 1991 को गौरी से शादी की थी। जब शाहरुख ने गौरी से शादी की थी, तब वो अपने करियर में संघर्ष कर रहे थे। उस समय शाहरुख खान को दिव्या भारती के साथ फिल्म ‘दिल आशना है’ मिली थी। इस फिल्म को अभिनेत्री हेमा मालिनी (Hema Malini) प्रोड्यूस कर रही थीं और वो शाहरुख खान को धर्मेंद्र से मिलवाना चाहती थीं।
शाहरुख खान उन दिनों मुंबई में एक छोटे से फ्लैट में रहते थे। लेकिन शाहरुख के दोस्त ने शादी की रात के लिए उनके लिए एक होटल का कमरा बुक कर दिया था। जब गौरी और शाहरुख शादी के बाद वापस लौटे तो शाहरुख ने सोचा कि उन्हें हेमा मालिनी को बताना चाहिए कि वो मुंबई में हैं। जैसे ही उन्होंने हेमा मालिनी को इस बारे में बताया तो हेमा ने शाहरूख खान को तुरंत सेट पर बुलाया।
हेमा मालिनी की बात सुनकर शाहरुख खान सेट पर पहुंच गए। इस दौरान गौरी भी उनके साथ गईं। अपनी शादी की पहली रात शाहरुख खान काम में व्यस्त हो गए। इसके बाद शाहरुख खान ने देखा कि शादी की भारी-भरकम जूलरी और मेकअप पहने गौरी कुर्सी पर बैठे-बैठे ही सो गईं थीं।
शाहरुख खान ने खुद अपनी शादी की रात का यह किस्सा बताते हुए कहा, “उस दिन मुझे अपने फैसले पर खूब रोने का मन हुआ। वो दिन हमारी शादी की पहली रात थी, जो उसने मच्छरों से भरे एक सस्ते कमरे में अकेले बिताई। मैंने गौरी को जगाया और उससे कुछ नहीं कहा। उसने भी कुछ नहीं कहा। इसके बाद हमने चुपचाप टैक्सी ली और वापस होटल आ गए। उस रात ने मेरी जिंदगी में बहुत बड़ी भूमिका निभाई है।”
India News (इंडिया न्यूज), Sultanpur Rape Case: आए दिन महिलाओं के साथ हो रही वारदातों…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan: झुंझुनूं में एक बार फिर एक निजी अस्पताल पर इलाज…
India News (इंडिया न्यूज़),PV Sindhu Wedding: विश्व प्रसिद्ध लेकसिटी उदयपुर में एक और शाही शादी…
Viral Video: वायरल वीडियो में शख्स अनार को मुंह में रखता है और फिर माचिस…
Parkinson’s Disease: पार्किंसन रोग (Parkinson’s Disease) एक गंभीर न्यूरोलॉजिकल स्थिति है, जो धीरे-धीरे शारीरिक और…
India News (इंडिया न्यूज),Jaipur: राजस्थान में भजनलाल सरकार ने सरकारी स्कूलों में वाइस प्रिंसिपल का…