Gauri khan and Shahrukh Khan:- बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान की गॉर्जियस वाइफ गौरी खान अपने काम से जानी जाती है। बता दें, गौरी खान बेहतरीन वाइफ होने के साथ-साथ एक इंटिरियर डिजाइनर भी है। उन्होने कईं बड़े सेलेब्स के घर को इंटिरियर डिजाइन किया है। साथ ही उन्होने अपने घर यानी मन्नत को भी काफी यूनिक डिजाइन किया हुआ है। फिल्मों में वो भले ही कभी दिखाई ना दी हो लेकिन उन्होने कईं फिल्में प्रोड्यूस की है। अब इसके साथ गौरी खान जल्द होस्टिंग करती भी नज़र आने वाली है। इस बात का खुलासा खुद शाहरुख खान ने किया है।
गौरी खान का नया शो
आपको बता दें, गौरी खान तकरीबन 15 सालों से इंटिरियर डिजाइन कर रहीं हैं। अब वो जल्द ही इसी पर आधारित अपना एक शो लेकर आ रहीं हैं। जिसको वो खुद ही होस्ट करने वाली है। शो का नाम ‘ड्रीम होम विथ गौरी खान’ (Dream Homes with Gauri Khan) बताया जा रहा है।
शाहरुख ने शो के बारे में कही ये बात
शाहरुख ने बीवी गौरी खान के इस शो का प्रोमो शेयर किया है। अपनी वाइफ के शो का प्रोमो शेयर करते हुए शाहरुख ने लिखा, “वो प्रोजेक्ट जो मेरे दिल के बहुत करीब है। घंटों की डिजाइनिंग और किसी घर को खूबसूरत सा मेकओवर देना। ये एक जर्नी है। ‘Dream Homes with Gauri Khan’ में वाइफ को होस्ट करता देखने के लिए उत्साहित हूं।”
इस दिन से होगा शुरु
शाहरुख ने डिटेल शेयर कर बताया कि यह शो 16 सितंबर, 2022 से शुरू हो रहा है। इसे मिर्ची प्लस ऐप और यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है।
शो में दिखेंगे ये टॉप बॉलीवुड सेलेब्स
बताया जा रहा है कि इस शो में शाहरुख और गौरी के क्लोज़ फ्रेंड्स और टॉप बॉलीवुड सेलेब्रिटी दिखाई देंगे। इसमें कटरीना कैफ, फराह खान, कबीर खान, मलाइका अरोड़ा जैसे नाम शामिल हैं। ये सभी गौरी को बताएंगे कि उन्होंनो किस तरह से अपना घर डिजाइन किया हुआ है और गौरी उनकी डिमांड के अनुसार घर को वैसे ही डिजाइन करेंगी।