India News (इंडिया न्यूज़), Shahrukh Health Update, दिल्ली: कल यानी की 04 जुलाई को शाहरुख खान को लेकर एक खबर सामने आई थी। जिसमें बताया गया था की शाहरुख जो की अपनी एक्शन फिल्म के लिए लॉस एंजेलिस में शूटिंग कर रहें है। उस दौरान उनका ऐक्सीडेंट हो गया था। जिसमें उनकी नाक पर चोट आई थी। घटना में नाक पर चोट लगने कि वजह से उनके नाक से खून आने लगा था। जिसको रोकने के लिए सर्जरी करनी पड़ी थी। वहीं इस घटना के बाद शाहरुख को आज सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है। जिस दौरान उनकी नाम पर किसी भी चोट का निशान नहीं देखा गाय। जिसके बाद से यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
कल आई थी हादसे की खबर
बता दें की फिल्म की शूटिंग के दौरान हुए हादसे की खबर सामने आने के बाद किंग खान के फैंस उनकी हेल्थ को लकर चिंता में आ गए थे। लेकिन अब फैंस के लिए खुशी की खबर सामने आई है। जिसमें बुधवार की सुबह यानी की आज मुंबई एयरपोर्ट पर शाहरुख को बिल्कुल स्वस्थ देखा गया है। जैसा की हमने अपको पहले की खबरों में बताया था की शाहरुख खान को नाक पर चोट लगने के बाद सर्जरी करनी पड़ी। वहीं अब शाहरुख के मुंबई एयरपोर्ट पर स्पोट होने के बाद यह खबर झूठी साबित होती नजर आ रही हैं।
कब हुए शाहरुख चोट के बिना स्पोट
बता दें की शाहरुख का मुंबई एयरपोर्ट से निकलता वीडियो सुबह का है। जिसें 4:30 बजे सोशल मीडिया पर डाला गया था। इस दौरान शाहरुख को नीली स्वेटशर्ट और काली टोपी पहने हुए देखा गया। साथ ही उस दौरान उनकी नाक पर कोई पट्टी नहीं बधी थी। इसके साथ ही शाहरुख के साथ उनकी पत्नी गौरी खान और छोटे बेटे अबराम खान को भी स्पॉट किया गया।
फैंस का सामने आया रिएक्शन
वीडियों के सामने आने के बाद शाहरुख के फैंस ने राहत की सांस ली है। ऐसे में लोग लगातार वीडियो पर कमेंट भी कर रहें है। जिसमें से एक यूजर ने लिखा ‘भगवान का शुक्र है कि वह अब ठीक हैं, मैं अच्छी नींद ले सकता हूं’ एक और ने लिखा ‘भगवान का शुक्र है कि वह ठीक और स्वस्थ हैं।’ अक और ने लिखा, ‘एलए में दुर्घटना का क्या हुआ? किसी ने कहा था कि उनकी नाक पर चोट लग गई है और उसकी सर्जरी हुई है? यदि उनकी सर्जरी हुई है तो नाक पर पट्टी कहां है?’
शाहरुख ने नहीं की कोई पुष्टि
शाहरुख की यह खबर सामने आने के बाद एक्टर रातो रात ट्विटर पर ट्रेंड किए जाने लगें। लेकिन अभी तक शाहरुख की टीम की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन खबरों के मुताबिक बताया गया था की उनको नाक पर मामूली चोट आई थी। ल्किन इस ही बीच अभिनेता के एक करीबी सूत्र ने पीटीआई को बताया था कि, ‘यह झूठी खबर है।’
ये भी पढ़े: उर्फी ने पहना पाकिस्तानी शूट, लुक को देख फैंस हुए दिवाने