इंडिया न्यूज़, Bollywood News:
बॉलीवुड एक्टर शक्ति कपूर के बेटे सिद्धांत कपूर को बेंगलुरु पुलिस ने ड्रग्स लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। सिद्धांत के साथ साथ 5 अन्य लोगों को भी डीटेन किया गया है और सभी से पूछताछ चल रही है। ड्रग्स मामले से जुड़ी यह गिरफ्तारी बेंगलुरु के एक होटल से हुई है। वहीं, बेटे की गिरफ्तारी के बाद हाल ही में इस पूरे मामले पर शक्ति कपूर का रिएक्शन आ गया है और उन्होंने इस घटना को असंभव करार है। बताया जा रहा है कि सिद्धांत रविवार रात बेंगलुरु में एक रेव पार्टी में शामिल थे और जब पुलिस ने वहां छापामारी की तो वे ड्रग्स लेते हुए रंगे हाथ पकड़े गए।
बता दें कि शक्ति कपूर ने इस मामले पर कहा कि मैं मुंबई में हूं और नहीं जानता कि क्या हो रहा है। मुझे न्यूज चैनल्स से इस बारे में पता चला। जहां तक मुझे पता है तो अभी सिद्धांत को हिरासत में लिया गया है, गिरफ्तार नहीं किया गया। शक्ति ने आगे कहा कि वह डीजे (डिस्को जॉकी) है और पार्टियों में जाता रहता है। इसीलिए वह बेंगलुरु भी गया था। मैं अपने बेटे से जल्दी ही बात करूंगा और पूरी जानकारी लूंगा। लेकिन मुझे पता है कि यह सही नहीं हो सकता।
रविवार को सिद्धांत मुंबई से बेंगलुरु रवाना हुए थे, जहां यह लेट नाइट पार्टी होस्ट की गई। रिपोर्ट्स की मानें तो सिद्धांत के परिवार वाले भी यह बात नहीं जानते थे कि वे बेंगलुरु के किस होटल में ठहरे हुए हैं। उनकी गिरफ्तारी के बाद बेंगलुरु पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि वे अन्य 6 लोगों के साथ ड्रग्स लेते पकड़े गए हैं। वहीं ईस्ट डिविजन, बेंगलुरु सिटी के डीसीपी डॉ. भीमाशंकर एस. गुलेद ने बताया कि सिद्धांत का ड्रग्स टेस्ट पॉजिटिव आया है। उन्हें उल्सूर पुलिस स्टेशन लाया गया है।
आपको बता दें कि 2020 में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच के दौरान बॉलीवुड में ड्रग्स के मामले भंडाफोड़ हुआ था, तब शक्ति कपूर की बेटी और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर का नाम भी इस मामले में सामने आया था। दावा किया जा रहा था कि सुशांत सिंह राजपूत के फार्महाउस पर हुई फिल्म ‘छिछोरे’ की सक्सेस पार्टी में ड्रग्स सर्व किए गए थे और श्रद्धा ने भी ड्रग्स ली थी। हालांकि, एनसीबी की पूछताछ में श्रद्धा ने ड्रग्स लेने की बात से इनकार किया था।
आपको बता दें कि 37 वर्षीय सिद्धांत कपूर एक्टर शक्ति कपूर के बेटे और श्रद्धा कपूर के भाई हैं। वह खुद भी एक एक्टर हैं और कई फिल्मों में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर भी काम कर चुके हैं। भूल भूलैया, ढोल, भागम भाग और चुप चुप जैसी फिल्मों में उन्होंने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया है। उन्होंने संजय गुप्ता की फिल्म शूटआउट एट वडाला से एक्टिंग करियर की शुरूआत की थी। वह फिल्म ‘अग्ली’ में भी नजर आए। सिद्धांत अपनी बहन श्रद्धा कपूर के साथ भी फिल्म हसीना पारकर में स्क्रीन शेयर कर चुके हैं।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़े : दिशा पटानी बर्थडे: एक्ट्रेस नहीं पायलट बनना चाहती थीं दिशा पटानी
ये भी पढ़े : स्क्विड गेम सीजन 2 का टीजर रिलीज, साउथ कोरियन वेब सीरीज में इस बार होंगे पहले से खतरनाक गेम
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Assembly Elections : बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारी…
India News (इंडिया न्यूज),filmmaker Shyam Benegal passed away: मशहूर फिल्म निर्देशक श्याम बेनेगल अब इस…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar: शराबबंदी के बावजूद बिहार में अवैध शराब का कारोबार थमने…
India News (इंडिया न्यूज), Bangladesh: बांग्लादेश में 5 अगस्त 2024 को हुए तख्तापलट के बाद…
India News (इंडिया न्यूज) Himachal news: शिमला जिला में बर्फबारी के चलते 112 सड़के बाधित…
Benefits of Nutmeg: जायफल एक बहुउपयोगी मसाला है, जो न केवल स्वाद को बढ़ाता है,…