इंडिया न्यूज़
‘शक्तिमान’ (Shaktimaan) के कैरेक्टर पर अब फिल्म बनने की तैयारी शुरू हो गई है। हाल ही में फिल्म का टीजर सामने आया है। आखिरकार कौन ‘शक्तिमान’ (Shaktimaan) के लीड रोल निभाएगा, आज हम इस राज़ राज़ से आये हैं। 90 के दशक का सबसे चहेता सुपर स्टार (Shaktimaan) एक बार फिर लौट कर दर्शकों को लुभाने आ रहा है। इसका टीजर तो पहले ही सामने आ चुका है, अब इंतजार है फैंस को तो सिर्फ इसके ट्रेलर का, लेकिन इन सबसे भी ज्यादा अगर लोगों को किसी चीज को जानने में दिलचस्पी है तो वो है इस फिल्म के लीड कैरेक्टर को जानने की।
अगर आप भी ये जानने के लिए उतावले हो रहे हैं कि आखिरकार कौन है जो ‘शक्तिमान’ (Shaktimaan) में लीड रोल निभाएगा। सोशल मीडिया पर टीवी के ‘शक्तिमान’ (Shaktimaan) यानी मुकेश खन्ना की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर में मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) टीवी जगत के फेमस एक्टर नकुल मेहता (Nakuul Mehta) के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। इसे देखकर कयास लगाया जा रहा है कि मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna), नकुल मेहता (Nakuul Mehta) को ‘शक्तिमान’ (Shaktimaan) बनाने वाले हैं।
आपको बता दें, नकुल मेहता (Nakuul Mehta) को टीवी जगत का ऋतिक रोशन कहा जाता है। ‘शक्तिमान’ (Shaktimaan) के कैरेक्टर पर अब फिल्म बनने की तैयारी शुरू हो चुकी है। इस फिल्म को तीन भागों में बनाया जाएगा। सोनी पिक्चर्स (Sony Pictures) इस फिल्म को लेकर आ रहे हैं। हाल ही में फिल्म का टीजर सामने आया। इसमें मुंबई पर शैतान का साया पड़ते दिखाया गया है। साथ ही शक्तिमान की ग्राफिक्स में एनिमेटेज ड्रेस और गंगाधर का चश्मा भी दिखाया गया है।
इस फिल्म में लीड रोल कौन निभाएगा इसे लेकर अब भी बहस बनी हुई है। फैंस को इंतजार है कि नए जमाने का ‘शक्तिमान’ (Shaktimaan) कौन बनेगा ? सिर्फ शक्तिमान ही नहीं ‘गीता विश्वास’, ‘जैकाल’ और ‘किलविश’ जैसे कैरेक्टर्स तो इस फिल्म की जान होने वाले हैं। हालांकि, टीजर देखकर ही लग रहा है कि आज के जमाने के हिसाब से शक्तिमान को ढाला जाएगा और ये फिल्म काफी एडवांस और दिलचस्प होने वाली है।
नकुल मेहता एक फेमस टीवी एक्टर हैं, जो ‘प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा’ में आदित्य कुमार की मुख्य किरदार निभाने के कारण जाने जाते हैं। इसके अलावा ये स्टार प्लस के धारावाहिक ‘इश्कबाज’ में शिवाय सिंह ओबरॉय नाम का मुख्य किरदार भी निभा चुके हैं। इन दिनों नकुल मेहता एक्ट्रेस दिशा परमार के संग मिलकर ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ में नजर आ रहे हैं।
India News(इंडिया न्यूज़)Delhi Assembly Elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव में अवैध प्रवासियों का मुद्दा छाया हुआ…
India News(इंडिया न्यूज़)BPSC Protest: बिहार के इकलौते निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने रविवार यानी आज…
How To Increase Weight By Food: आखिर कैसे खाना पेट में जाते ही हो जाता…
मुझे मुख्यमंत्री पद का दावेदार कहना पूरी तरह से बेबुनियाद है। बिधूड़ी ने एक लंबा…
India News(इंडिया न्यूज़)Ramesh Bidhuri Reply To Kejriwal: दिल्ली की कालकाजी विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार…
Maha Kumbh 2025: बिल्कुल न भूलें महाकुंभ से इन 5 चीजों को अपने संग लाना