(इंडिया न्यूज़, Shaleen Bhanot’s ex-wife exposed, lied to try to favour Tina Dutta!): टीवी जगत का सबसे विवादित शो बिग्ग बॉस हर साल सुर्ख़ियों में रहता है। बिग बॉस 16 की शुरुआत के साथ ही कुछ प्रतिभागी ऐसे है जो अच्छी और बुरी वजह से लोगों की नजरों में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। ऐसे ही शालीन भनोट पहले गुस्सैल स्वाभाव की वजह से सुर्ख़ियों में आ गए है वहीं, अब वो बिग बॉस में उन्होंने टीना दत्ता से अपनी भावनाओं का इजहार भी किया है।
लेकिन, अब सवाल उठने लगे हैं कि, वो शुरुआत में ही टीना दत्ता से झूठ बोल रहे हैं। दरअसल, टीना दत्ता और शालीन भनोट बैठकर बातें कर रहे थे। इस बीच टीना दत्ता ने उनसे उनकी पूर्व पत्नी दलजीत कौर के बारे में जानना चाहा। शालीन ने टीना दत्ता को बताया था कि, उनका रिश्ता बिल्कुल भी एब्यूजिव नहीं था। और तो और वो और उनकी पूर्व पत्नी दलजीत कौर बेस्ट फ्रेंड्स हैं। लेकिन, दलजीत कौर को ये बात नागवार गुजरी और उन्होंने अब इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
साथ ही उन्होंने टीना के लिए भी अपनी भावनाओं को व्यक्त किया है। दलजीत कौर ने ट्वीट करते हुए लिखा है- ‘नहीं, मैं तुम्हारी बेस्ट फ्रेंड नहीं हूं शालीन। बच्चे के लिए महीने में एक या दो दिन मिलना दोस्ती नहीं कहलाता। तुम्हारी लव लाइफ के लिए मेरी शुभकामनाएं हैं लेकिन, अपने झूठ और कहानियों से मुझे दूर रखो। और तुम इसे फनी बता रहे हो? सच में? टीना तुम्हारे लिए कोई बुरी फीलिंग नहीं है।’
आपको बता दें कि, सोशल मीडिया पर दलजीत कौर के इस ट्वीट की खूब चर्चा हो रही है। वहीं, शालीन और दलजीत काफी पहले अलग हो चुके हैं और उनकी अलगाव की खबरें मीडिया में छाई रही थी। दलजीत ने शालीन भनोट पर मारपीट का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा कि, वो जब घर छोड़ना चाहती थीं, तो शालीन ने उनके साथ मारपीट की थी और उनकी मेड ने उन्हें बचाया था.