इंडिया न्यूज, मुंबई:
Shama Sikander Wedding Photos: टीवी स्टार शमा सिकंदर बीती शाम पति जेम्स मिलीरन (James Milliron) के साथ शादी के बंधन में बंध गईं। वहीं सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें वायरल हो रही है। इन फोटो में शमा सिकंदर अपने पति जेम्स मिलीरन के साथ पोज देती नजर आ रही हैं।

बता दें कि जेम्स मिलीरन और शमा सिकंदर ने क्रिश्चियन रीति रिवाज के साथ शादी की है। जेम्स मिलीरन और शमा सिकंदर की शादी में फैमिली और कुछ खास दोस्त ही शामिल हुए हैं। अपनी शादी के दिन शमा सिकंदर व्हाउट कलर की खूबसूरत गाउन में नजर आईं।

Shama Sikander Wedding

वहीं जेम्स मिलीरन ने भी सफेद सूट में धमाकेदार एंट्री मारी। वहीं अपनी वेडिंग के दौरान शमा सिकंदर और जेम्स मिलीरन एक दूसरे पर जमकर प्यार लुटाते नजर आए। बता दें कि शादी से पहले शमा सिकंदर और जेम्स मिलीरन ने संगीत सेरेमनी का आयोजन किया था। अपने संगीत में शमा सिकंदर और जेम्स मिलीरन ने खूब रंग जमाया।

Read More: Aamir Khan Birthday Celebration Photos एक्स वाइफ रीना दत्ता भी पार्टी में नजर आई

Connect With Us : Twitter Facebook