इंडिया न्यूज़, Bollywood News:
बॉलीवुड एक्ट्रेस और शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी और एक्टर राकेश बापट की लव स्टोरी बिग बॉस ओटीटी से शुरु हुई थी। शमिता-राकेश की पहली मुलाकात रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी’ में हुई थी। दोनों की इस जोड़ी को दर्शकों का भरपूर प्यार भी मिला। इसी शो से दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई थी। दोनों ही टॉप फेवरेट कपल बन गए थे।
बता दें कि इसके बाद दोनो को एक साथ काफी बार स्पॉट किया गया। लेकिन अब ताजा जानकारी के अनुसार कपल के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों का ब्रेकअप हो चुका है।
दोनो के लगाए जा रहे थे शादी के कयास
‘बिग बॉस ओटीटी’ के खत्म होने के बाद दोनों सितारों को अक्सर साथ में पार्टीज और डिनर डेट्स पर स्पॉट किया गया, लेकिन ऐसा लगता है कि अब दोनों ने आखिरकार अपने रास्ते अलग-अलग करने का फैसला ले लिया है। हालांकि, पिछले दिनों ही दोनों के ब्रेकअप की खबर आई थी, लेकिन शमिता शेट्टी ने क्लियर किया था कि दोनों बहुत अच्छे दोस्त हैं।
और हमारे बारे में आई किसी भी खबर पर यकीन नहीं करना चाहिए। हालांकि बिग बॉस के समय शमिता ने अपनी शादी को लेकर ये भी कहा था कि वो इस साल शादी भी करेंगी।
दोनों ने किया अलग होने का फैसला
वहीं बता दें कि शमिता शेट्टी के करीबी सूत्र ने इन दोनों के रिलेशन को लेकर बताया कि शमिता शेट्टी और राकेश बापट ने अपनी राहें अलग कर ली हैं। दोनों एक-दूसरे की अभी भी इज्जत करते हैं और दोस्ती भी बनाए रखेंगे। दोनों ने मिलकर एक म्यूजिक वीडियो को भी शूट किया है जो कुछ ही दिनों में रिलीज हो जाएगा। फैन्स आॅनस्क्रीन दोनों की केमिस्ट्री को देखकर काफी इंप्रेस होने वाले हैं।
ये भी पढ़े : जूही चावला जल्द ही फरहान अख्तर की इस वेब सीरीज में आएंगी नजर, एक्ट्रेस ने शुरु की शूटिंग
ये भी पढ़े : ब्लू बिकिनी में ईशा गुप्ता की अदा कर देगी आपको भी मदहोश, टोंड फिगर ने बढ़ाया तापमान
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube