इंडिया न्यूज़, Bollywood News (Mumbai):
एक्ट्रेस शमिता शेट्टी और राकेश बापट की जोड़ी बिग बॉस ओटीटी पर बनी थी। बता दें कि यही से दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ा था। लेकिन अफसोस जल्द ही यह जोड़ा भी एक-दूसरे से अलग हो गया। दरअसल काफी समय से उनके ब्रेकअप की अफवाहें उड़ रही थीं। वहीं अभी कुछ दिन पहले ही दोनों ने अपने ब्रेकअप की अनाउंसमेंट करके अपने रँंफं (शमिता-राकेश को फैंस द्वारा दिया गया नाम) फैंस का दिल तोड़ दिया था। लेकिन अब उनके ब्रेकअप अनाउंसमेंट के बाद उनका पहला गाना रिलीज होने वाला है।
‘तेरे विच रब दिसदा’ गाना 5 अगस्त को रिलीज होगा
आपको जानकारी के लिए बता दें कि शमिता शेट्टी और राकेश बापट का गाना ‘तेरे विच रब दिसदा’ 5 अगस्त 2022 को रिलीज होने वाला है. उनके अपकमिंग म्यूजिक एल्बम का टीजर आउट हो गया है। वहीं शमिता ने हाल ही में, इसका टीजर इंस्टाग्राम अकाउंट पर जारी किया है। टीजर शेयर करते हुए शमिता ने कैप्शन में लिखा है, हम प्यार से आपके दिलों पर कब्जा करने आ रहे हैं! #TereVichRabDisda 5 अगस्त को रिलीज होने जा रहा है।
ऐसा है गाने का टीजर
बता दें कि इस टीजर में शमिता और राकेश एक-दूसरे के प्यार में खोए हुए नजर आ रहे हैं। ब्रेकअप के बाद उनके सॉन्ग का टीजर देखकर उनके फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं। फैंस अपने ‘शारा’ पर ढेर सारा प्यार लुटा रहे हैं।
हाल में सोशल मीडिया किया था ब्रेकअप का ऐलान
शमिता और राकेश की मुलाकात ‘बिग बॉस ओटीटी’ पर हुई थी। इसी शो में दोनों नजदीक आए थे और डेटिंग करने लगे थे। दोनों ने बिग बॉस 15 में भी एंट्री की थी। हालांकि, कुछ ही हफ्तों बाद राकेश तबीयत खराब होने के चलते बाहर हो गए थे। शो से निकलने के बाद शमिता और राकेश काफी समय तक एक-दूसरे को डेट किया था, लेकिन फिर दोनों के बीच दूरियां पैदा हो गई थीं. कुछ समय पहले ही दोनों ने सोशल मीडिया पर घोषणा की थीं कि, अब वे अलग हो चुके हैं। हालांकि, उनके ब्रेकअप की वजह सामने नहीं आई है।
ये भी पढ़े : वरुण धवन-जाह्ववी कपूर की ‘बवाल’ की शूटिंग खत्म हुई, वरुण ने शेयर की पोस्ट
ये भी पढ़े : रणवीर सिंह फोटोशूट विवाद के बीच दीपिका ने शेयर की पति की ये तस्वीर, एक्ट्रेस ने कही ये बात
ये भी पढ़े : संजय दत्त बर्थडे : करोड़ों की संपति के मालिक संजय दत्त लग्जीरियस लाइफ के हैं शौकीन
ये भी पढ़े : दिशा पटानी टाइगर श्रॉफ से जल्द करना चाहती थी शादी, ब्रेकअप की वजह आई सामने