Share Market Down
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

नेगेटिव ग्लोबल सेंटीमेंट के कारण भारतीय शेयर में खासी कमजोरी देखी जा रही है। एक समय ऐसा भी आया जब सेंसेक्स आज 800 प्वाइंट तक टूटकर 59,104 पर पहुंच गया था। इसका असर इतना पड़ा कि बाजार ओपर होने के पहले ही 5 मिनट में मार्केट कैप 2 लाख करोड़ रुपए घट गया था।

इससे पहले Sensex लगभग 150 अंक गिरकर 59,857 पर खुला था। आज बाजार की गिरावट में बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयर्स का योगदान है। हालांकि निचले लेवल से शेयर बाजार में थोड़ी रिकवरी आई है। लेकिन बाजार अभी भी लाल निशान में ही है। आज सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 शेयर गिरावट के साथा कारोबार कर रहे हैं जबकि 11 शेयरों में बढ़त है।

Also Read : Facebook Changed Company Name to Meta: फेसबुक का नया नाम अब होगा ‘मेटा’

Connect With Us : Twitter Facebook