इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Share Market
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव दिखा और बाजार छोटी से छलांग के साथ हरे निशान पर बंद हुआ। सेंसेक्स आज 145.43 अंकों की उछाल के साथ 60,967.05 और निफ्टी 10.50 अंकों की तेजी के साथ 18,125.40 पर बंद हुआ है।
बाजार में आज वोलिटीलिटी काफी हाई रही। इसका मुख्य कारण एशियाई बाजारों में मिले-जुले रूझान रहा। इंट्रा-डे में सेंसेक्स 61,404.99 और निफ्टी 18,241.40 की ऊंचाई तक पहुंच गया था। लेकिन इसके बाद प्रॉफिट बुकिंग शुरू हो गई। दिग्गज शेयर रिलायंस और आईटी स्टॉक्स में बिकवाली के चलते बाजार पर दबाव बढ़ने लगा। हालांकि बाजार को आज बैंकिंग शेयरों से काफी सपोर्ट मिला। इस कारण बाजार कुछ संभला और क्लोजिंग बैल बजते बजते बाजार हरे निशान पर बंद हुआ।
बैंकिंग सेक्टर में ब्लूचिप शेयर ICICI बैंक में आज सबसे जयादा 11% तक उछाल आया। इसके विपरीत निफ्टी के बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, पीएसयू बैंक और प्राइवेट बैंक को छोड़ अन्य सेक्टर्स के इंडेक्स में गिरावट रही। निफ्टी प्राइवेट बैंक में सबसे अधिक 2.16 फीसदी की तेजी रही और निफ्टी आईटी में सबसे अधिक 1.10 फीसदी की गिरावट रही। सेंसेक्स पर महज 8 और निफ्टी पर 11 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए।
Read Also : Bunty Aur Babli 2 का ट्रेलर आउट