IPO: 14 सितम्बर को लिस्ट हो सकता है एमी आर्गेनिक्स के शेयर, ग्रे मार्कीट में 165 रुपए के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
570 करोड़ रुपए जुटाने के लिए आ रहा एमी आर्गेनिक्स का आईपीओ 64.54 गुना सब्सक्राइब हुआ है। इसके शेयरों का अलॉटमेंट 8 सितंबर 2021 को होगा और इसके शेयर 14 सितंबर को मार्केट में लिस्ट हो सकते हैं। जिस हिसाब से एमी आर्गेनिक्स का आईपीओ सब्सक्राइब हुआ है, उम्मीद है कि इसका लिस्टिंग प्राइस भी अच्छा होगा। बात इसके ग्रे मार्कीट प्रीमियर की करें तो इसके शेयर 775 रुपए के भाव पर ट्रेड हो रहे हैं जबकि आईपीओ प्राइस 610 रुपए है। अत: इसके शेयर 165 रुपए के प्रीमियम पर है जोकि आईपीओ प्राइस के मुकाबले 27 फीसदी प्रीमियम पर हैं।
विशेषज्ञों के अनुसार एमी आॅर्गेनिक्स के शेयरों की लिस्टिंग पर निवेशकों को काफी फायदा मिल सकता है।

Also Read : फिर उच्चतम स्तर पर बंद हुआ भारतीय शेयर बाजार

डीमैट खाते में 13 सितंबर को शेयर होंगे क्रेडिट

इस आईपीओ के शेयर जिन्हें अलॉट होंगे, उनके डीमैट खाते में इसे 13 सितंबर को क्रेडिट किया जाएगा। इससे पहले जिन निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट नहीं हो पाता है, उनके रिफंड अकाउंट से पैसों को अनब्लॉक करने की प्रक्रिया 9 सितंबर से शुरू हो जाएगी।

ऐसे चैक करें आईपीओ अलॉट

  • आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको इरए के कढड अलॉटमेंट पेज पर जाना होगा। यहां लिंक दे रहे हैं– https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx
  • इस पेज पर पहुंचने के बाद ‘इक्विटी’ आॅप्शन पर क्लिक कीजिए।
  • ड्रॉप डाउन बॉक्स में आपने जिस कंपनी के कढड के लिए अप्लाई किया है उसे सिलेक्ट करें।
  • आपका जो अक्नॉलेज स्लिप है, उसमें आपको एप्लीकेशन नंबर मिलेगा, उसे यहां डालना होगा।
  • इसके बाद अपना 10 डिजिट का अल्फा न्यूमेरिक ढअठ नंबर डालें।
  • इसके बाद आपको कैप्चा कोड डालना होगा।
  • फिर सर्च बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको स्क्रीन पर अलॉटमेंट स्टेटस दिखाई देगा और आप देख सकेंगे कि कंपनी ने आपको कितने शेयर अलॉट किए हैं।
India News Editor

Recent Posts

क्या आपको भी अंदर जकड़ लेता है कोल्ड और कफ, तो अपना लें घरेलू ये नुस्खे, अंदर जमी बलगम को खुरच कर करेगा बाहर!

Cold and Cough: बदलते मौसम में सर्दी-खांसी की समस्या आम है। इसमें गले में खराश…

1 hour ago