Shark Antibodies may help Prevent Covid पिछले दो सालों से पूरी दुनिया को प्रभावित करने वाले कोरोनावायरस के इलाज में लगे साइंटिस्टों को अब एक जीव में ऐसी एंटीबॉडी मिली है, जो इसके वेरिएंट से मुकाबला कर सकती है। आपको बता दें कि कोरोना वायरस (कोविड-19) के नए-नए वेरिएंट लगातार साइंसिटों की चुनौतियां बढ़ा रहे हैं। ऐसे में वैज्ञानिकों अब शार्क मछली की एंटीबाडी में इस वायरस और इसके नए वेरिएंट से मुकाबले की नई संभावना दिखी है।
अमेरिका की विस्कॉन्सिन यूनिवर्सिटी द्वारा की गई एक स्टडी में दावा किया गया है कि शार्क की प्रतिरक्षा प्रणाली यानी इम्यून सिस्टम में पाए जाने वाला एंटीबाडी जैसा प्रोटीन न सिर्फ कोरोना वायरस बल्कि इसके वेरिएंट की रोकथाम में भी मददगार हो सकता है। यह प्रोटीन वीएनएआर के नाम से जाना जाता है, जो मानव एंटीबॉडी के आकार का दसवां हिस्सा होता है। रिसर्चर्स के अनुसार, यह प्रोटीन आकार में भले छोटा होता है। (Shark Antibodies may help Prevent Covid)
लेकिन ये कोरोना के स्पाइक प्रोटीन से खास तरीके से जुड़ सकता है। इससे वह संक्रमण को रोकने में ज्यादा सक्षम हो सकता है। कोरोना अपने इसी प्रोटीन के जरिये मानव कोशिकाओं को संक्रमित करता है। उन्होंने कहा कि मानव एंटीबॉडी के मुकाबले इस प्रोटीन के उपयोग से किफायती दवा विकसित हो सकती है। इसका अभी तक मनुष्यों में परीक्षण नहीं किया गया है। (Shark Antibodies may help Prevent Covid)
विस्कॉन्सिन यूनिवर्सिटी में डिपार्टमेंट ऑफ पैथोलॉजी एंड लैबोरेट्री मेडिसिन में एसोसिएट प्रोफेसर और इस स्टडी के रिसर्चर आरॉन लेबेयू ने कहा कि बड़ी चुनौती यह है कि कोरोना वायरस के नए वैरिएंट उभर रहे हैं। हम शार्क के वीएनएआर से नया हथियार तैयार कर रहे हैं, जिसके उपयोग से इस महामारी का मुकाबला हो सकता है। उन्होंने बताया कि एंटीबाडी जैसा छोटे आकार का यह प्रोटीन कोने-कोने में उन जगहों पर भी पहुंच सकता है, जहां मानव एंटीबाडी नहीं पहुंच पाती है। इस क्षमता के चलते यह प्रोटीन संक्रमण रोकने में ज्यादा सक्षम हो सकता है। (Shark Antibodies may help Prevent Covid)
Also Read : Immunotherapy for Cancer Treatment अब कैंसर का इलाज होगा और भी असरदार, इम्यूनोथेरेपी होगी ज्यादा कारगर
India News (इंडिया न्यूज),MP News: मध्यप्रदेश के जबलपुर में नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) की…
Vegetable Insects: न्यूरोसिस्टी सारकोसिस (NCC) एक न्यूरोलॉजिकल समस्या है, जो मस्तिष्क में सूक्ष्म कीड़ों और…
Abhijeet Bhattacharya On Mahatma Gandhi: अभिजीत भट्टाचार्य ने कहा है कि, महात्मा गांधी भारत के…
India News (इंडिया न्यूज),Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने आरएसएस प्रमुख मोहन…
Accused bride: दुल्हन ने पहले दूल्हे से शादी की और फिर सुहागरात पर दूल्हे को…
India News (इंडिया न्यूज), Jaipur News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मुहिम ‘वोकल फॉर लोकल’ से…