इंडिया न्यूज़,Bollywood News (Mumbai) :
बिग बॉस से फेम हुई शहनाज गिल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। बता दें कि अभिनेत्री अक्सर अपनी फोटो और वीडियो अपने फैंस के साथ शेयर करती हैं। वहीें अब हाल ही में सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे क्रिस हेम्सवर्थ के कैरेक्टर थोर के लिए अपना प्यार जता रही हैं। फिल्म ‘थोर: लव एंड थंडर’ से क्रिस हेम्सवर्थ ने दर्शकों का दिल जीत लिया है, उनमें से एक शहनाज गिल भी हैं।
शहनाज गिल ने शेयर किया ये वीडियो
बता दें कि शहनाज गिल अपने एक नए वीडियो में वर्कआउट करते हुए क्रिस हेम्सवर्थ के कैरेक्टर थोर की तारीफ कर रही हैं। वे फिल्म ‘थोर: लव एंड थंडर’ का जिक्र करते हुए वर्कआउट कर रही हैं। वीडियो नेटिजेंस को काफी पसंद आ रहा है। थॉर से प्रभावित शहनाज कहती हैं, ‘मैं चाहती हूं कि थोर इस कौर पर भी थोड़ा ध्यान दे! मैं भी नताली पोर्टमैन जैसा कोई वर्कआउट-शर्कआउट कर ही लेती हूं।’
बता दें नताली पोर्टमैन ने ‘थोर: लव एंड थंडर’ फिल्म में थोर की लवर की भूमिका निभाई है। शहनाज ने आगे कहा, ‘थोर सुपरहीरो ही नहीं, वे थंडर के भगवान भी हैं!’ शहनाज गिल ने फिल्म में एक्शन सीन्स के बारे में बात करते हुए कहा, ‘थोर तूफानी एक्शन करता है और बड़े से बड़े विलेन की बत्ती गुल कर देता है!’
एक्ट्रेस आगे कहती हैं, ‘जितने कॉन्फिडेंट वे अपने एक्शन को लेकर हैं, उतने ही शर्मीले र्ले वे रोमांस में हैं। बस एक चिंगारी का इंतजार है, बिजली तो मैं भी गिरा दूंगी! शहनाज अपने आपको जिस तरह जाहिर कर रही हैं, उससे समझा जा सकता है कि वे थोर की कितनी बड़ी फैन हैं। आपको बता दें कि ‘किसी का भाई किसी की जान’ फिल्म में शहनाज गिल नजर आएंगी।