इंडिया न्यूज़, मुंबई :
Shehnaaz Gill looks In White Shirt And Boot Cut Denims: फैशन ट्रेंड में कभी भी ब्लू जींस और व्हाइट कलर शर्ट का काम्बिीनेशन कभी भी आउट डेटेड नहीं हो सकता। ऐसे में बिग बॉस फेम शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) को इस बार एयरपोर्ट पर इस लुक में देखा गया। बता दें कि शहनाज गिल ने अपने एयरपोर्ट लुक के लिए व्हाइट कॉटन शर्ट और बूट कट जींस को चुना।
इस लुक को उन्होंने ब्लैक बूट्स और रेड स्लिंग बैक के साथ पेयर किया। वहीं कम से कम मेकअप और लहराते बालों में शहनाज गिल का लुक डिसेंट लग रहा था। बता दें कि शहनाज को आखिरी बार शिल्पा शेट्टी के फिटनेस आधारित शो में देखा गया था, जिसमें उन्होंने इस बारे में राज खोला था कि कैसे उन्होंने लॉकडाउन के दौरान अपना वजन कंट्रोल किया था।
Read More: Priyanka Chopra Sporty Look Viral पति निक जोनास के बेसबॉल मैच में चियर करती नजर आई प्रियंका चोपड़ा
Read More: Singer B Praak दूसरी बार बनने जा रहे हैं पिता, पत्नी के बेबी बंप के साथ शेयर किया फोटो
Read More: Happy Birthday Rupali Ganguly टीवी की अनुपमा ने फैंस से मांगा यह खास गिफ्ट!
Read More: Rashmika Mandanna Birthday आज 26वां जन्मदिन मना रहीं नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना