Shehnaaz Gill: एक्ट्रेस शहनाज कौर गिल अपने करियर के पीक पाइंट पर पहुंचने वाली हैं। बिग बॉस सीजन 13 से शहनाज को इतनी अधिक लाइमलाइट मिली कि वह शो से बाहर निकलते ही सेलिब्रिटी बन गई हैं। शहनाज गिल अक्सर सुर्खियों में छाई रहती हैं। उनका चुलबुलापन और खुशनुमा अंदाज फैंस को बेहद पसंद आता है। शहनाज गिल उर्फ सना ने हाल ही में रणवीर सिंह के न्यूड फोटोशूट पर अपना रिएक्शन दिया है।
सुपरस्टार रणवीर सिंह ने बीते दिनों बिना कपड़ों के फोटोशूट करवाया था। जिसके कारण वह लगातार विवादों में बने हुए हैं। उनके न्यूड फोटोशूट को लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है। साथ ही विरोध प्रदर्शन से लेकर उन पर इसे लेकर केस भी दर्ज कर दिया गया है। रणवीर के सपोर्ट में काफी सेलिब्रिटीज आगे आ चुके हैं। जिसके बाद अब इसमें शहनाज गिल का नाम भी शामिल हो चुका है।
रणवीर के फोटशूट पर शहनाज का बयान
शहनाज गिल से हाल ही में एक बातचीत के दौरान पूछा गया कि रणवीर सिंह से अगर उन्हें कभी बात करने का मौका मिला तो उनके न्यूड फोटोशूट को लेकर वह उनसे क्या बोलना चाहेंगी। इसका मजेदार अंदाज में जवाब देते हुए शहनाज ने कहा कि “मैं उनसे कहूंगी कि आपके इंस्टाग्राम पर मैंने कभी भी पोस्ट लाइक नहीं की, लेकिन वह पहली तस्वीर थी, जिसे मैंने लाइक किया था।” जिससे यह साफ हो गया है कि वह रणवीर सिंह के इस फोटोशूट को लेकर उनके सपोर्ट में हैं।
सलमान खान के साथ आएंगी नजर
वहीं शहनाज गिल के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वह इन दिनों अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं। उन्होंने हाल ही में फिल्म 100% की घोषणा की है। इसके अलावा वह सलमान खान के साथ ‘कभी ईद कभी दिवाली’ में भी नजर आएंगी।