इंडिया न्यूज, मुंबई:
Shehnaz Gill: एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद से एक्ट्रेस शहनाज गिल (Shehnaz Gill) टूट गई थीं। सिद्धार्थ के अंतिम संस्कार के दौरान की कुछ तस्वीरें वायरल हुईं थीं जिसमें शहनाज रोती हुईं नजर आ रही थीं। सिद्धार्थ के निधन के एक महीने बाद अब खुद को संभालकर Shehnaz ने काम पर वापसी कर ली है। शहनाज जल्द ही दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) के साथ पंजाबी फिल्म हौंसला रख में नजर आने वाली हैं।

फिल्म के प्रोड्यूसर ने बताया था कि वह जल्द ही काम पर वापसी करने वाली हैं। लगता है अब शहनाज काम पर वापसी कर चुकी हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने सोशल मीडियाा पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनके साथ शहनाज और सोनम बाजवा नजर आ रही हैं। फैंस को लग रहा है कि ये वीडियो हाल का ही है।

(Shehnaz Gill) 15 अक्टूबर को रिलीज होगी हौंसला रख

वीडियो में दिलजीत और सोनम एक सीन को इनएक्ट करते नजर आ रहे हैं। ये सीन उनकी फिल्म हौंसला रख का ही है।उसके बाद सीन में शहनाज की एंट्री होती है और वह दिलजीत को टेडी बियर से मारने लगती हैं। वीडियो के आखिर में शहनाज और सोनम दोनों ही दिलजीत को मारने के बाद हंसते हुए नजर आ रही हैं। वीडियो में शहनाज पोलका डॉट्स ड्रेस के साथ हाई बूट्स पहने नजर आ रही हैं।

Diljit Dosanjh के पोस्ट पर Shehnaz के फैंस कमेंट कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा- बहुत प्यारी लग रही है शहनाज। वहीं दूसरे ने लिखा- शहनाज आपको खुश देखकर तो मैं भी खुश हो गई। दिलजीत और सोनम इस वीडियो के लिए शुक्रिया। बता दें कि हौंसला रख (Haunsala Rakh) 15 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है। फिल्म में दिलजीत के साथ शहनाज और सोनम बाजवा लीड रोल में नजर आने वाली हैं. फिल्म में पंजाबी सिंगर गिप्पी ग्रेवाल का बेटा भी नजर आएगा।

Read More: Sooryavanshi 3200 स्क्रीन पर होगी रिलीज!

Connect Us : Twitter Facebook