India News (इंडिया न्यूज), Sheikh Hasina Flight: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना अब चौतरफा घिर गई हैं। वहीं अब उन्हें कौन सा देश शरण देगा, इसका अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। हालांकि शेख हसीना फिलहाल दिल्ली में सुरक्षित हैं। भारत ने उन्हें कुछ समय के लिए शरण दी है। आपको बता दें कि जिस हसिना भारत आई थीं वो वापस बांग्ला देश लौट गया है। रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना को भारत लाने वाला विमान मंगलवार को गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस से बिना हसीना के ही रवाना हुआ। विमान ने कथित तौर पर सुबह करीब 9 बजे बांग्लादेश में अपने बेस के लिए सात सैन्यकर्मियों के साथ उड़ान भरी। उल्लेखनीय है कि भारत सरकार ने बांग्लादेश के राजनीतिक संकट पर चर्चा के लिए संसद में सर्वदलीय बैठक की।

  • बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत में
  • अल्पसंख्यक हिंदू परिवार निशाने पर
  • भारत लाने वाला विमान वापस लौटी

अल्पसंख्यक हिंदू परिवार निशाने पर

विमान AJAX1431 एक लॉकहीड C-130J हरक्यूलिस  से हसिना भारत आईं थीं। बांग्लादेश में सियासी उथल पुथल के बीच लगातार हिंसा बढ़ती जा रही है। प्रदर्शनकारियों ने हिंदुओं को निशाना बनाना शुरु कर दिया है। ढाका में स्थित इंदिरा गांधी सांस्कृतिक केंद्र को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। यह घटना तब हुई जब बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन के कारण प्रधानमंत्री शेख हसीना को इस्तीफा देकर बांग्लादेश छोड़ना पड़ा। सेना प्रमुख जनरल वकार-उज-जमान ने घोषणा की कि अंतरिम सरकार बनाई जा रही है और प्रदर्शनकारियों से हिंसा समाप्त करने का आग्रह किया।

बांग्लादेश की न्यूज वेबसाइट डेली स्टार की रिपोर्ट को देखें तो साल 2022 में बांग्लादेश की आबादी लगभग साढ़े सोलह करोड़ थी। इनमें हिंदू समुदाय की आबादी 7.95 फीसदी रही। संख्या के हिसाब से हिंदुओं की संख्या एक करोड़, 31 लाख (13.1 मिलियन) दर्ज है। बांग्लादेश में हिंदू समुदाय आबादी के मुताबिक दूसरे नंबर पर आते हैं।

Bangladesh Violence: शेख हसीना के PM पद से इस्तीफे की ये है असली वजह, बेटे वाजेद ने कर दिया बड़ा खुलासा