वनडे टीम की कमान संभालने के लिए टीम इंडिया के धाकड़ खिलाड़ी शिखर धवन न्यूजीलैंड के दौरे पर हैं। बता दें 25 नवंबर से सीरीज़ की शुरुआत होनी है, इससे पहले शिखर धवन ऑस्ट्रेलिया पहुंचे हैं. धवन ने यहां अपने बेटे ज़ोरावर से मुलाकात की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
बता दें शिखर धवन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह अपने बेटे ज़ोरावर से मिल रहे हैं और खुशी के मारे वह उसे गोद में उठा लेते हैं. शिखर ने इस वीडियो के साथ ‘तू जो मिला’ का गाना भी लगाया है. बता दें कि शिखर धवन का बेटा जोरावर अब ऑस्ट्रेलिया में अपनी मां आयशा के साथ रहता है. शिखर धवन और आयशा अब साथ नहीं रहते हैं, दोनों ने कुछ वक्त पहले तलाक का ऐलान किया था. इसके बाद ही जोरावर अपनी मां आयशा के साथ ही ऑस्ट्रेलिया में रहता है.
वनडे सीरीज़ के लिए शिखर धवन टी-20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया इस वक्त न्यूजीलैंड के दौरे पर है. कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है, ऐसे में टी-20 सीरीज के लिए हार्दिक पंड्या टीम इंडिया की कमान संभाल रहे हैं. जबकि वनडे टीम की अगुवाई शिखर धवन करेंगे. शिखर धवन अक्सर वनडे टीम में जब भी आते हैं, वह कप्तानी ही करते हैं क्योंकि उस वक्त सीनियर प्लेयर्स ब्रेक पर होते हैं. बता दें कि शिखर धवन को हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग में पंजाब किंग्स का भी कप्तान बनाया गया है.
वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया-
शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शहबाज़ अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक
भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज़ का शेड्यूल
• पहला वनडे: 25 नवंबर 2022, सुबह 7 बजे (ऑकलैंड)
• दूसरा वनडे: 27 नवंबर 2022, सुबह 7 बजे (हैमिल्टन)
• तीसरा वनडे: 30 नवंबर 2022, सुबह 7 बजे (क्राइस्टचर्च)