इंडिया न्यूज, मुंबई :
भले ही Shilpa Shetty के पति Raj Kundra की जमानत हो गई है, लेकिन मीडिया के जुबान पर ताला नहीं लगा है। बता दें कि शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पर पॉर्न फिल्में बनाने के आरोप हैं। इसके लिए राज कुंद्रा दो महीने जेल में भी रहकर आए हैं। हाल में जब शिल्पा से उनके पति राज कुंद्रा के बारे में सवाल पूछा गया तो वह भड़क गईं।
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा पिछले कुछ महीनों से पॉर्नोग्रफी केस के सिलसिले में सुर्खियों में हैं। राज कुंद्रा पर पॉर्न फिल्में बनाने और प्रसारित करने के आरोप हैं। उन्हें 19 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया गया था।
इसके 2 महीने बाद वह जमानत पर हाल में रिहा हुए हैं। हाल में शिल्पा शेट्टी से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज कुंद्रा के बारे में सवाल पूछा गया जिस पर वह भड़क गईं। कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब शिल्पा से राज कुंद्रा के बारे में पूछा गया तो उन्होंने जवाब देने से इनकार कर दिया। शिल्पा ने कहा, ‘मैं राज कुंद्रा हूं? मैं उसके जैसी लगती हूं? नहीं नहीं, मैं कौन हूं?’ हालांकि शिल्पा ने यह बात मुस्कुराते हुए कही थी लेकिन साफ दिख गया था कि वह राज कुंद्रा के नाम पर भड़क गई हैं।
जब शिल्पा से फिर भी इस मुद्दे पर कुछ बोलने के लिए कहा गया तो उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि एक सिलेब्रिटी के तौर पर आपको न तो कभी शिकायत करनी चाहिए और न ही कभी सफाई देनी चाहिए। ये मेरी जिंदगी की फिलॉसफी रही है।’
Read Also : Shilpa Post Share: राज कुंद्रा की बेल के बाद शिल्पा की पोस्ट शेयर
बता दें कि राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद शिल्पा शेट्टी काफी समय तक बिल्कुल घर में बंद हो गई थीं। इसके बाद शिल्पा ने मोटिवेशनल पोस्ट शेयर करते हुए अपने काम पर वापसी की। कहा जा रहा है कि पुलिस को दिए बयान में शिल्पा ने कहा है कि उन्हें राज कुंद्रा के काम के बारे में कोई जानकारी नहीं थी।
Abhijeet Bhattacharya On Mahatma Gandhi: अभिजीत भट्टाचार्य ने कहा है कि, महात्मा गांधी भारत के…
India News (इंडिया न्यूज),Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने आरएसएस प्रमुख मोहन…
Accused bride: दुल्हन ने पहले दूल्हे से शादी की और फिर सुहागरात पर दूल्हे को…
India News (इंडिया न्यूज), Jaipur News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मुहिम ‘वोकल फॉर लोकल’ से…
Bangladesh: शेख हसीना के देश छोड़ के भागने और नई सरकार के बनने के बाद…
Home Remedy To Remove Plaque In Teeth: प्लाक एक चिपचिपी बैक्टीरिया की परत है जो…