इंडिया न्यूज, मुंबई:
Raj Kundra bail: बॉलीवुड अभिनेत्री Shilpa Shetty के पति Raj Kundra को पोर्न मामले में 20 सितम्बर के दिन Bail मिल गई। कोर्ट ने 50 हजार के मुचलके पर राज कुंद्रा को जमानत दे दी। 60 दिन बाद राज कुंद्रा जेल से बाहर आए हैं, जिन्हें अभी लम्बी कानूनी लड़ाई लड़नी है। हालांकि शिल्पा शेट्टी ने पति राज कुंद्रा की जमानत को पहली जीत के रूप में माना है। शिल्पा शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी लगाकर लोगों को मैसेज दिया है कि वो पति राज कुंद्रा की लड़ाई में उनके साथ ही खड़ी रहेंगी और जहां जरूरत पड़ेगी, वो उनकी मदद करेंगी।
Raj Kundra bail Shilpa Shetty Posted on Instagram
Shilpa Shetty ने इंस्टाग्राम पर जो स्टोरी लगाई है, उसमें लिखा है कि लम्बे तूफान के बाद सुनहरी सुबह आती है। शिल्पा शेट्टी के अनुसार कि इंद्रधनुष इस बात का सबूत है कि तूफान के बाद सुनहरी सुबह आती ही है। बता दें कि मुंबई पुलिस ने राज कुंद्रा को भारत में पोर्न फिल्मों का निर्माण करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। भारत में पोर्न फिल्मों का निर्माण करना गैरकानूनी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राज कुंद्रा भारत में पोर्न फिल्मों की शूटिंग करवाते थे और उन्हें इंटरनेट की मदद से विदेश ट्रांसफर करते थे।
Shilpa instagram post
वहां उनका बिजनेस पार्टनर उन फिल्मों की एडिटिंग कराने के बाद ऐप्स के जरिए दर्शकों तक पहुंचाता था। इस बिजनेस से राज कुंद्रा ने करोड़ों रुपये का मुनाफा भी कमाया है। पुलिस के हाथ राज कुंद्रा की व्हाट्सऐप चैट लगी है, जिसमें वो अपने पार्टनर से मुनाफे के बारे में बात करते पकड़े गए हैं। अदाकारा ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया है कि उन्हें राज कुंद्रा के बिजनेस के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। वो अपना काम में ही इतनी बिजी रहती थीं कि उन्हें राज के काम के बारे में जानने का वक्त ही नहीं मिला और ना ही कभी राज ने उन्हें इस बिजनेस के बारे में बताया।
Read More : Raj Kundra और उनके IT Head रायन थार्प को मिली जमानत
Connect With Us:– Twitter facebook