इंडिया न्यूज, मुंबई:
Shilpa Shetty इंस्टाग्राम पर एक्टिव दिखती हैं। पति राज कुंद्रा के पोर्नोग्राफी केस में फंसने के बाद काफी दिनों तक इंस्टाग्राम से दूरी थी, लेकिन अब वापसी हो गई है। उन्होंने अपनी तस्वीरों और वीडियो को शेयर किया। अब उन्होंने अपनी बेटी समीशा के साथ इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत वीडियो अपलोड किया है, जिसे प्रशंसकों का काफी प्यार मिल रहा है।
वीडियो में Shilpa Shetty और उनकी बेटी समीशा (sameeksha) ने मैचिंग ड्रेस पहनी हुई है। शिल्पा और समीशा ने मैचिंग प्रिंटेड लॉन्गवियर और कोरल शेड में हेयरबैंड पहने हुए हैं। यह वीडियो तस्वीरों का कोलाज है। जिसमें शिल्पा ने बेटी समीशा को गोद में उठा रखा है और वो उसके साथ खेल रही हैं। इस वीडियो के बैकग्राउंड में काफी हरियाली दिख रही है। वीडियो के कैप्शन में शिल्पा ने जुड़ना और जीतना लिखा है। वीडियो में उनकी बेटी समीशा और शिल्पा दोनों ही काफी खुश नजर आ रही हैं।

Shilpa Shetty की अगली फिल्म निकम्मा

Shilpa Shetty की आने वाली फिल्म निकम्मा के सह-कलाकार अभिमन्यु दसानी ने उनके इस वीडियो पर दिल वाली इमोजी बनाकर अपना प्यार जताया है। वहीं, शिल्पा के प्रशंसकों ने भी उनकी बेटी और उनको इस वीडियो में काफी प्यार दिया है। एक यूजर ने मां-बेटी की इस जोड़ी को खूबसूरत और सुंदर बताया।
इससे पहले शिल्पा ने Daughter’s day के दिन भी समीक्षा का एक वीडियो पोस्ट किया था। वीडियो में शिल्पा की बेटी शमीशा गणेश आरती के दौरान खूब खिलखिलाकर एक्ससाइटेड हो रही हैं। साथ ही शिल्पा शेट्टी भी उन्हें चीयर कर रही है। मां -बेटी का ये वीडियो वाकई बेहद प्यारा है।

Shilpa Shetty ने लिखा मैसेज- हैप्पी डॉटर्स डे हमारे लिए

Shilpa Shetty ने इस खूबसूरत वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा- हैप्पी डॉटर्स डे हमारे लिए, मेरी बेटी के लिए और सभी को। मुझे चुनने के लिए, समीषा का धन्यवाद। मैं तुमसे वादा करती हूं कि भले ही हम शुरू से ही मां-बेटी रहे हैं, लेकिन हम हमेशा दिल से बेस्ट फ्रेंड्स फोरेवर रहेंगे। तुमसे प्यार करती हूं, मेरी बच्ची।
Shilpa Shetty ने हाल ही में अपने बच्चों समीशा और विआन का वर्कआउट करते हुए एक वीडियो डाला था। उन्होंने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा था, ‘बच्चे गीली मिट्टी की तरह होते हैं। हमें उन्हें हेल्दी लाइफस्टाइल की तरफ मोड़ना चाहिए। इनमें बैलेंस डाइट को इंजॉय करने से लेकर, फिट रहने और दिल व दिमाग को कंट्रोल रखने की बातें काफी जरूरी हैं। यही मैं विआन के साथ कोशिश भी कर रही हूं।’
Connact Us: Twitter Facebook