‘झलक दिखला जा 10’ में हुई बिग बॉस विनर रह चुकी इस हसीना की एंट्री!
‘झलक दिखला जा 10’ में हुई बिग बॉस विनर रह चुकी इस हसीना की एंट्री!
इंडिया न्यूज़, TV News (Mumbai):
टीवी का पॉपुलर डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 10′ इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि पूरे 5 सालों बाद यह शो एक बार फिर छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रहा है। शो के हर सीजन को दर्शकों द्वारा खूब सारा प्यार मिला है। ऐसे में इस सीजन को भी दर्शकों के लिए मनोरंजक बनाने के लिए मेकर्स हर एक कोशिश कर रहे हैं।
टीवी की यह हसीना आएंगी नजर
Jhalak Dikhhla Jaa 10 Shilpa Shinde PIC
बता दें कि इस शो के इस सीजन में भी एक से एक दिग्गज कलाकार अपने डांस का जलवा दिखाने वाले हैं। इसी बीच शो के कंटेस्टेंट को लेकर एक नई खबर सामने आ रही है। बता दें कि खबरों के अनुसार टीवी की मशहूर एक्ट्रेस और फेमस शो ‘भाभी जी घर पर हैं’ फेम शिल्पा शिंदे इस बार ‘झलक दिखला जा 10’ का हिस्सा बनने वाली हैं।
ये टीवी स्टार्स बन सकते है शो का हिस्सा
जानकारी के लिए बता दें कि पॉपुलर सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा 10 एक बार फिर एक से एक दिग्गज कलाकारों के साथ वापस आ रहा है। अब तक ‘अनुपमा’ फेम एक्टर पारस कलनावतऔर निया शर्मा से लेकर नीति टेलर तक के शो का हिस्सा बनने की खबरें अभी तक सामने आ चुकी हैं।
टीवी की अंगूरी भाभी तहलका मचाती नजर आएंगी
Shilpa_Shinde PHOTO Jhalak Dikhhla Jaa 10
इसी बीच खबरें आ रही हैं कि बिग बॉस सीजन 10 की विनर और टीवी का मशहूर शो भाभी जी घर पर हैं में भाभी जी का किरदार निभा चुकी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे भी इस बार ‘झलक दिखला जा 10’ के कंटेस्टेंट की लिस्ट में शामिल हैं। छोटे पर्दे पर अपनी एक्टिंग और बिग बॉस 11 में अपने बेबाक अवतार से फैंस के दिलों पर राज करने वाली शिल्पा इस बार अपने डांस मूव्स से तहलका मचाती नजर आने वाली हैं।
यह होंगे डांस शो के जज
बता दें कि इस बार शो को इंडस्ट्री की दिग्गज एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के साथ डांसिंग क्वीन नोरा फतेही जज करने वाली हैं। इसके अलावा बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर भी शो में बतौर जज नजर आने वाली हैं। इस बार शो में फेमस क्रिकेटर्स हरभजन सिंह और सुरेश रैना के आने की भी खबरें आ रही थी। हालांकि इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। फैंस इस शो के लिए काफी एक्साइटेड हैं और इसके शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।