India News (इंडिया न्यूज़), Shiney Ahuja Career: ‘गैंगस्टर’ और ‘वो लम्हे’ जैसी फिल्मों से इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने वाले शाइनी आहूजा (Shiney Ahuja) को इंडस्ट्री से गायब होने में ज्यादा वक्त नहीं लगा। जिस ग्लैमरस दुनिया ने उन्हें मशहूर बनाया, उसी ने उन्हें तब नकार दिया जब उन पर अपनी नौकरानी से रेप का आरोप लगा।
आपको बता दें कि शाइनी आहूजा, जिन्होंने अपने करियर की शानदार शुरुआत की थी और अभी-अभी मशहूर हुए ही थे कि उनकी ज़िंदगी में एक नाटकीय मोड़ आया। शाइनी आर्मी बैकग्राउंड से आते हैं। उनके पिता भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट थे। इससे एक बात तो साफ हो जाती है कि उनका लालन-पालन एक अनुशासित और सख्त माहौल में हुआ होगा।
कुमकुम भाग्य की फेमस एक्ट्रेस Asha Sharma का हुआ निधन, 88 साल की उम्र में ली आखिरी सांस – India News
‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले शाइनी जेल जाने से पहले कई हिट फिल्मों का हिस्सा रहे। उन्होंने ‘भूल भुलैया’, ‘लाइफ इन मेट्रो’, ‘वो लम्हे’ जैसी फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीता। लेकिन 2009 में जब उन पर 19 साल की नौकरानी से बलात्कार का आरोप लगा तो उनकी लोकप्रियता खत्म हो गई।
Arshad Warsi द्वारा प्रभास को ‘जोकर’ कहने पर मचा बवाल, Poonam Dhillon ने मांगा जवाब – India News
जब शाइनी पर ये गंभीर आरोप लगा था, तब वो इंडस्ट्री के उभरते सितारे बन चुके थे। ऐसे में फैंस को यकीन ही नहीं हुआ कि उन पर ये कलंक लगा है। लेकिन जब कोर्ट में ये बात साबित हुई तो शाइनी को साल 2011 में 7 साल की सजा सुनाई गई। साथ ही तीन हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया। शाइनी आहूजा आखिरी बार पर्दे पर ‘वेलकम बैक’ में नजर आए थे। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बरी होने के बाद शाइनी अब सिनेमा की दुनिया से दूर फिलीपींस में वक्त गुजार रहें हैं।
India News (इंडिया न्यूज), Himachal Tourism: हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मनाली में विंटर सीजन…
Arjun Rampal Relationship With Gabriella: गैब्रिएला तब सुर्खियों में आईं जब उन्होंने अर्जुन रामपाल के…
याचिकाकर्ताओं ने कोर्ट को बताया कि वर्तमान में यह संरक्षित स्मारक है। अपनो दावे को…
India News (इंडिया न्यूज़),Naseem Solanki: उत्तर प्रदेश के उपचुनाव में सीसामऊ विधानसभा सीट पर समाजवादी…
Cause of Tingling in Hands: शरीर को स्वस्थ रखने के लिए तरह-तरह के प्रयास करने…
Maharashtra Election Result 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों के अनुसार, दोपहर 12.49 बजे तक,…