इंडिया न्यूज़(मुंबई):आगामी राष्ट्रपति चुनाव में शिवसेना का उद्धव गुट एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू का समर्थन करेगी,शिवसेना के सभी सांसदों की बैठक मुंबई में उद्धव ठाकरे ने बुलाई थी इसमें 16 सांसद शामिल हुए,दो सांसद इस बैठक में नहीं पहुंचे.

बैठक के बाद सांसद गजानन किरीटकर ने मीडिया से बात की और कहा की द्रौपदी मुर्मू महिला है और आदिवासी समाज से आती है,वह उन्हें अपना समर्थन देंगे हमारे सभी सांसदों की भी यही मांग थी,हमने यूपीए उम्मीदवार प्रतिभा पाटिल को समर्थन दिया था क्योंकि वह एक मराठी महिला थी, हमने प्रणव मुख़र्जी का समर्थन किया था, हम द्रौपदी मुर्मू का समर्थन कर रहे है क्योंकि वह एक आदिवासी महिला है हम राष्ट्रपति चुनाव को राजनीती से ऊपर उठकर देखते है.

शिवसेना का शिंदे गुट पहले की राष्ट्रपति चुनाव में द्रौपदी मुर्मू के समर्थन का ऐलान कर चुका है.