India News (इंडिया न्यूज़), Shloka Mehta-Radhika Merchant Ganesh Chaturthi look: गणेश चतुर्थी के अवसर पर अंबानी परिवार ने 7 सितंबर को अपने घर एंटीलिया में भगवान गणेश का भव्य स्वागत किया। इस शुभ अवसर पर बॉलीवुड के जाने माने लोग भी शामिल हुए। इस भव्य समारोह में नीता अंबानी के उनकी दोनो बहुओं के दो लुक्स चर्चा में हैं। सोसल मिडिया पर वायरल पिक्चर्स में दोनो बहुओं के लुक्स नजर आए हैं, जिसमें श्र्लोका काफी सिंपल तो वहीं राधिका का बेहद खूबसूरत अंदाज नजर आया।
बेटा या बेटी क्या चाहते थे Ranveer Singh? सालों पहले एक्टर ने बताई थी दिली ख्वाहिश
नीता अंबानी की बड़ी बहु श्र्लोका ने गणपति के स्वागत के दौरान उन्होने गोल्डन कलर का कुर्ता और शरारा पहना था उनके कपड़े पर गोल्डन वर्क था और श्र्लोका ने अपने लुक को पुरा करने के लिए ईयरिंग्स और हाथ में कड़ा पहना था साथ ही उन्होने लाइट मेकअप किया था और अपने बालों को खुला छोड़ा था वहीं राधिका को पिंक कलर के कुर्ता और शरारा सेट में देखा गया था इसके साथ उन्होने इसके साथ ईयरिंग्स, कड़ा और कुंदन हार स्टाइल किया था। जो उनके लुक को और निखार रहा था।
दूसरे लुक में श्र्लोका ने सिल्क की लाइट येलो कलर की साड़ी पहनी थी जिसके साथ उन्होने लाइट पिंक कलर का ब्लाउज़ कैरी किया साथ हीं श्र्लोका ने लुक को और इनहांस करने के लिए खुले बाल, कुंदन हार, बाजू बंद, कड़ा, ईयरिंग्स और एक छोटी बिंदी लगाई जिसमें वह अच्छी लगीं और वहीं दूसरी तरफ अंबानी परिवार की छोटी बहु राधिका ने अपने पहले गणेश चतुर्थी समारोह के लिए बहुरंगी रेशमी साड़ी पहनी जिसके सात उन्होने लुक को कंप्लीट करने के लिए डायमंड का हार और मैचींग ईयरिंग्स और साथ हीं मंगलसुत्र पहने नजर आईं।
ट्रोलर्स को एक्ट्रेस का करारा जवाब, जहीर के साथ की बप्पा की आरती, दिखाई झलक
नीता अंबानी ने बैंगनी रंग की साड़ी पहनी थी जिसे उन्होंने गुलाबी ब्लाउज़ के साथ पहना था। उन्होंने अपने बालों को साइड में किया और गुलाबी लिपस्टिक, बिंदी और आईलाइनर लगाया। उन्होंने हीरे की लटकती बालियाँ, एक स्टेटमेंट रिंग, हीरे का हेयरपिन और मोतियों का हार पहना था।
किस अस्पताल में हुआ Deepika-Ranveer की बेटी का जन्म? कितना है डिलीवरी का चार्ज
Bangladesh:बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ क्रूरता की एक और बड़ी घटना सामने आई है। क्रिसमस…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal News: हिमाचल प्रदेश देवी-देवताओं की भूमि है। यहां जब भी कोई…
Sri Ganganagar News: श्रीगंगानगर में बीती रात सीमा सुरक्षा बल के सतर्क और सजग जवानों…
India News (इंडिया न्यूज)Singer Devi: 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती…
Benefits of Cardamom for Mens: पुरुषों में बन रहे बड़े से बड़े गुप्त रोग को…
आवामी लीग के भ्रष्टाचार से जुड़े कागजात जलाए गए! अंतरिम सरकार के सलाहकार आसिफ महमूद…