पंजाबी गायक की गिरफ्तारी पर अड़े सिख संगठन
इंडिया न्यूज, जालंधर:
बुधवार को अदालत ने मशहूर पंजाबी सिंगर व अभिनेता गुरदास मान को की अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया। इसके चलते गुरदास मान की परेशानी अब बढ़ गई है। ज्ञात रहे कि मंगलवार को भी इस मामले में दोनों पक्षों के वकीलों ने जिरह करते हुए अपना-अपना पक्ष रखा था। उधर पंजाबी गायक के प्रति सिख समुदाय में रोष व्यापत है। हालांकि किसी भी तरह की भावनाएं अनजाने में आहत करने पर पंजाबी सिंगर माफी मांग चुके हैं परंतु फिर भी उनका विरोध कम होता नहीं दिख रहा। बुधवार को सुरक्षा पुख्ता करते हुए अदालत के आसपास व नजदीकी रास्तों पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा था। जिससे किसी तरह की टकराव की स्थिति नहीं बन पाई। इस संबंधी जानकारी देते हुए एसीपी बलविंदर इकबाल काहलो की अगुवाई में 2 थानों की पुलिस को कोर्ट परिसर और आसपास के रास्तों पर तैनात किया गया था। गुरदास मान की अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के तुरंत बाद ही सिख संगठनों ने उसकी जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग शुरू कर दी।
20 अगस्त 2021 को नकोदर में डेरा बाबा मुराद शाह में सालाना मेले के दौरान गुरदास मान अपनी प्रस्तुति दे रहे थे। उस समय डेरे ें हजारों श्रद्धालु पंडाल में मौजूद थे। इन सबके सामने गायक गुरदास मान ने डेरे के गद्दीनशीन लाडी शाह जी को गुरु अमरदास जी का वंशज बता दिया था। इसी बात को लेकर सिख संगठनों ने आपत्ति जताते हुए गुरदास मान का विरोध शुरू कर दिया था। मामला बढ़ता देख गुरदास मान ने माफी मांगते हुए अज्ञानता वश टिप्पणी करने की बात कही थी। इसके बाद भी सिख संगठनों का गुस्सा ठंडा नहीं हुआ था और उन्होंने गुरदास मान पर केस दर्ज करने की मांग करते हुए हाईवे जाम कर दिया था। इसके बाद सिख संगठन गुरदास मान की गिरफ्तारी पर अड़ गए थे।
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…