India News (इंडिया न्यूज़), Shraddha Kapoor Stree 2 Shooting Location: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) और एक्टर राजकुमार राव (Rajkumar Rao) स्टारर फिल्म ‘स्त्री 2’ (Stree 2) की रिलीज का सभी को बेसब्री से इंतजार है। अमर कौशिक के निर्देशन में बनी यह फिल्म मनोरंजन को दोगुना करने वाली है। बताया जा रहा है कि इस बार स्त्री लोगों को परेशान करने नहीं, बल्कि उन्हें ‘सिरकटे’ से बचाने आएगी। बता दें कि हॉरर कॉमेडी फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हो चुका है, जिसमें स्टार कास्ट एक बार फिर आपको हंसाने के साथ-साथ डराएगी भी। मैडॉक फिल्म्स की खासियत रही है कि वो अपनी फिल्मों की शूटिंग के लिए हमेशा मुंबई से बाहर की लोकेशन ही चुनते हैं।
दरअसल, फिल्म स्त्री की तरह इसके सीक्वल की शूटिंग भी चंदेरी गांव में की गई है। लेकिन इसमें भोपाल का 150 साल पुराना ताज महल पैलेस भी दिखाया गया है, जिसे वहां की हॉन्टेड लोकेशन में से एक माना जाता है।
आपको बता दें कि भोपाल के ताज महल पैलेस की खासियत के बारे में बात करें तो फिल्म स्त्री 2 के ट्रेलर में आपको इसकी झलक कब और कहां देखने को मिलेगी। जब ट्रेलर शुरू होता है तो इसमें चंदेरी गांव दिखाया जाता है, फिर उसके पीछे एक बड़ा किला है। इसके अलावा स्त्री की एक मूर्ति है, जिसमें उस किले को दिखाया गया है। स्त्री 2 से पहले स्त्री की ज्यादातर शूटिंग भोपाल के इसी 150 साल पुराने महल में हुई है।
ताज महल पैलेस का निर्माण 1884 में भोपाल की बेगम सुल्तान शाहजहां ने करवाया था। यह उनका निवास स्थान था। ऐसा माना जाता है कि इसे बनने में करीब 13 साल लगे थे। इसका निर्माण 1871 में शुरू हुआ था और इसका काम 1884 में पूरा हुआ था। उस समय बना भोपाल का ताज महल पैलेस सबसे बड़े महलों में से एक था। वैसे तो इसका मूल नाम राज महल था, लेकिन कहा जाता है कि अंग्रेज वहां की वास्तुकला से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने उस महल का नाम बदलकर ताज महल रखने का सुझाव दिया।
आजकल मेकर्स अपनी फिल्मों में जान डालने के लिए ज़्यादातर ओरिजिनल लोकेशन चुनते हैं, फिर चाहे उन्हें भूतहा जगहों पर ही क्यों न जाना पड़े। मेकर्स ने स्त्री की शूटिंग के दौरान भी कुछ ऐसा ही किया। चंदेरी गांव में शूटिंग के अलावा उन्होंने इस महल को चुना। रिपोर्ट के अनुसार, जब मेकर्स ताज महल पैलेस में स्त्री की शूटिंग कर रहे थे, तो वहां के निवासियों ने महिला क्रू को सलाह दी थी कि वो अपने बाल खुले न रखें और हवेली में शूटिंग के दौरान किसी भी तरह का परफ्यूम न इस्तेमाल करें। वहां के स्थानीय लोगों का मानना है कि यह जगह भूतिया है और स्त्री की शूटिंग के दौरान कई सदस्यों को वहां डरावने अनुभव हुए हैं।
India News (इंडिया न्यूज),Haryana Crime News: चरखी-दादरी जिले के कादमा गांव में बुधवार रात जमीनी विवाद…
India News (इंडिया न्यूज), Flagship Scheme Announced: पहली, स्कीम में एंट्री के लिए 23 अक्टूबर…
Actress Transformation: बॉलीवुड में एक समय था जब अभिनेत्री ईशा शरवानी अपनी खूबसूरती और अभिनय के…
India News (इंडिया न्यूज), kota Night Shelters: राजस्थान में लगातार तापमान बढ़ता ही जा रहा…
Sam Konstas vs Jasprit Bumrah: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट…
India News (इंडिया न्यूज),GST Return Last Date: जो व्यापारी जीएसटी के दायरे में आते हैं,…