इंडिया न्यूज़, मुंबई:

Shradha Arya Controversy कुंडली भाग्य से फेमस होने वाली की एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने पति राहुल नागल से लड़ाई कर लिया है। एक्ट्रेस ने इस बात का खुलासा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो पोस्ट करते हुए किया। उन्होंने बताया की उन दोनों यानि एक्ट्रेस और उनके पति के बिच कई दिनों से बात नहीं हुई है। बीते साल 16 नवम्बर को श्रद्धा आर्या शादी के बंधन में बंधी थी। एक्ट्रेस वीडियो में बहुत उदास दिख रही है। साथ ही उन्होंने चुपके से अपने पति का फोटो कैप्चर कर लिया है।

दमप्ति में किसी बात को लेकर हुई कहा सुनी

सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करते हुए एक्ट्रेस की वीडियो का कैप्शन था, ‘मैंने और मेरे पति ने फैसला लिया था कि जब हमारी कभी भी लड़ाई होगी तो हम नाराज होकर बेड पर नहीं जाएंगे।’ साथ ही उन्होंने बताया की हम दोनों की 3 दिन से लड़ाई चल रही है। वीडियो में एक्ट्रेस के पति फोन में व्यस्त दिख रहे हैं। कुछ ही सेकंड में राहुल को ये पता लगा कि उनका वीडियो बनाया जा रहा है। इसपर उसका रेक्शन काफी अजीब नजर आया।

Shradha Arya Instagram Video (CLICK HERE)

शूट पर वापिस लौटी एक्ट्रेस (Shradha Arya Controversy)

शादी के बाद ही एक्ट्रेस अपने टीवी शो कुंडली भाग्य की शूटिंग के लिए मुंबई वापस लौट आई है। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर के बताती है कि उन्हें अपने पति की बहुत याद आती है। टीवी सीरियल एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या के पति का एक बिजनेसमैन है।

READ MORE : Yami Gautam’s ‘A Thrusday Teaser’: सस्पेंस ड्रामा है इस फिल्म की पटकथा

READ MORE : Evelyn Sharma Shared Breastfeeding Pic: अभिनेत्री ने पीक शेयर करते हुए लिखे “माय होल लाइफ राइट नाउ”

READ MORE : Varun Dhawan Surprise Vaani Kapoor: ‘वीडी यू आर द बेस्ट’ लिखकर किया थैंक्स

Connect With Us : Twitter Facebook