इमरजेंसी’ से श्रेयस तलपड़े का लुक हुआ रिवील, अटल बिहारी वाजपेयी के किरदार में नजर आए एक्टर

इंडिया न्यूज़, Bollywood News (Mumbai):

बॉलीवुड क्वीन एक कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी  इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है. फिल्म में वो इंदिरा गांधी का रोल प्ले करने जा रही हैं। उनका लुक और फिल्म का एक टीजर भी सामने आ चुका है, जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला। अब इस फिल्म के एक और किरदार से पर्दा उठ गया है। श्रेयस तलपड़े इमरजेंसी फिल्म में अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे

श्रेयस तलपड़े का मेकओवर अटल बिहारी वाजपेयी के यंग दिनों का है

Shreyas Talpade

श्रेयस तलपड़े इमरजेंसी फिल्म में भारत रत्न से सम्मानित दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के किरदार में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म से उनका लुक भी सामने आ गया है, जिसे देखने के बाद आप भी चौंक जाएंगे। श्रेयस तलपड़े का मेकओवर अटल बिहारी वाजपेयी के यंग दिनों का है जब वो राजनीति में पूरी तरह से सक्रिय थे। बता दें अटल बिहारी वाजपेयी तीन बार देश के प्रधानमंत्री रह चुके हैं।

श्रेयस तलपड़े के किरदार को लेकर कंगना ने ये कहा

आपको बता दें कि श्रेयस तलपड़े के किरदार को लेकर कंगना रनौत ने कहा, “जब श्रीमती इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री बनी थीं तब अटल बिहारी वाजपेयी एक युवा नेता थे। वो आपातकाल के नायकों में से एक थे। श्रेयस बहुमुखी अभिनेता हैं। इस फिल्म में उनके साथ काम करना हमारे लिए सौभाग्य की बात है। मुझे व्यक्तिगत रूप से लगता है कि अटल बिहारी वाजपेयी की भूमिका में उनका प्रदर्शन यादगार होगा। हम भाग्यशाली हैं कि इस महत्वपूर्ण भूमिका को निभाने के लिए उनके जैसा कलाकार हमें मिला। “

अपने किरदार के बारे में श्रेयस तलपड़े ने ये कहा

श्रेयस तलपड़े ने फिल्म में अपने इस किरदार को लेकर कहा, “अटल जी सबसे सम्मानित, बुद्धिमान, विद्वान, प्रभावशाली और भारत के साथ-साथ दुनिया भर के सबसे प्रिय नेताओं में से एक थे। उन्हें पर्दे पर निभाना मेरे लिए सौभाग्य की बात है इतना ही नहीं ये एक बड़े सम्मान और निश्चित रूप से एक बड़ी जिम्मेदारी भी है।
मुझे उम्मीद है कि मैं सबकी उम्मीदों पर खरा उतरूंगा। मैं भूमिका निभाने की पूरी कोशिश कर रहा हूं। कंगना मैम देश की बहुमुखी और बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक हैं। उन्होंने इसे बार-बार साबित किया है। लेकिन उन्हें पहली बार फिल्म का निर्देशन करते हुए देखने का एक अच्छा अनुभव होगा। आपातकाल को उनके द्वारा निर्देशित करना वाकई में गर्व की बात है। पूरी टीम को शुभकामनाएं।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Saranvir Singh

Recent Posts

हिमाचल हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, HPTDC के 18 होटलों को तत्काल बंद करने का दिया आदेश; जानें वजह

India News HP(इंडिया न्यूज) ,Himachal High Court : हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने हिमाचल प्रदेश पर्यटन…

1 hour ago

कॉमेडियन यश राठी ने भिलाई आईआईटी में की ऐसी हरकत, आयोजकों ने भरे स्टेज से उतारा ; FIR दर्ज

India News CG(इंडिया न्यूज) ,Fir Against Yash Rathi: स्टैंड अप कॉमेडियन यश राठी के खिलाफ…

1 hour ago