इंडिया न्यूज़, Bollywood News (Mumbai):
आज 19 जून को फादर्स डे है। बता दें कि इस मौके पर बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने बच्चों के प्रति अपने प्यार को जाहिर कर रहे हैं। बता दें कि इस मौके पर श्वेता बच्चन ने पापा अमिताभ बच्चन के लिए एक ऐसा पोस्ट किया है, जिसे देख फैंस भी हंस पड़े। श्वेता ने अमिताभ बच्चन के साथ अपनी एक सेल्फी शेयर की। इसके साथ उन्होंने बिग बी की एक फिल्म के मशहूर डायलॉग को अपना ट्विस्ट देकर फादर्स डे विश किया। श्वेता बच्चन का ऐसा अंदाज देख फैंस भी हैरान रह गए।

श्वेता अच्चन ने पिता अमिताभ बच्चन के साथ शेयर की सेल्फी

shweta-bachchan post

आपको बता दें कि श्वेता बच्चन और अमिताभ बच्चन की गिनती बॉलिवुड की आदर्श पिता-बेटी की जोड़ियों में होती है। अमिताभ, बेटी श्वेता के साथ बेहद स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं। वह अकसर ही श्वेता के साथ अनदेखी तस्वीरें और यादें शेयर करते रहते हैं। अब श्वेता ने पापा अमिताभ के साथ एक सेल्फी शेयर कर फादर्स डे विश किया है। श्वेता बच्चन ने लिखा है, ‘रिश्ते में तो सिर्फ मेरे…लगते हैं।’ #fathersday #girldad.

बेटी श्वेता के साथ स्ट्रांग बॉन्ड है अमिताभ बच्चन का

आपको बता दें कि अमिताभ का अपनी बेटी श्वेता के साथ एक स्पेशल बांड है। दोनों को अक्सर एक साथ कई फंक्शन में देखा जाता है। वहीं को अमिताभ बच्चन ने बेटे अभिषेक और बेटी में कभी कोई फर्क नहीं किया। बता दें कि न तो अमिताभ ने बेटी श्वेता और बेटे अभिषेक बच्चन के बीच कभी कोई अंतर किया और न ही दोनों भाई-बहनों के बीच किसी तरह के मनमुटाव या झगड़े की खबर आई।

और तो और अमिताभ ने अपनी वसीयत में श्वेता और अभिषेक को बराबर का भागीदार बनाया हुआ है। 5 साल पहले अमिताभ बच्चन ने लिंग समानता को सपोर्ट करते हुए सोशल मीडिया पर अपना पक्ष रखा था। और तब उन्होंने बेटा-बेटी के बीच के फर्क को खत्म करने की पैरवी करते हुए अपनी वसीयत भी सबके सामने पेश की थी।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !