Shweta Tiwari Spotted Outside Bigg Boss 15 House
इंडिया न्यूज़, मुंबई
श्वेता तिवारी एक भारतीय टेलीविजन एक्ट्रेस और फिल्म अभिनेत्री हैं। वह छोटे पर्दे पर प्रेरणा के नाम से जानी जाती हैं। इसी के साथ वह बहुचर्चित रियलिटी शो बिगबॉस सीजन 4 की विजेता भी रह चुकीं हैं।
उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरूआत छोटे पर्दे के शो दुश्मन से की थी। लेकिन उन्हें घर-घर पहचान दिलाई बालाजी टेलीफिल्म्स के शो कसौटी जिन्दगी की। इसके बाद वह बालाजी के कई शो में नजर आयीं। उन्होंने कई सारे रियलिटी शोज़ में हिस्सा लिया जिसमे इस जंगल से मुझे बचाओ और बिगबॉस जैसे शो शामिल हैं। दोनों ही शोज़ में उन्हें कई विवादों ने घेरा था।
उन्होंने छोटे पर्दे के अलावा भोजपुरी सिनेमा में भी अपनी काफी पैठ जमा रखी है। इसके अलावा वह एक-दो हिंदी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं छोटे पर्दे पर उन्हें उनके बेहतरीन अभिनय के लिए कई प्रख्यात पुरुस्कारों से भी नवाजा जा चुका है। श्वेता तिवारी को हाल ही में बिग बॉस 15 के घर के बाहर देखा गया। अभिनेत्री वाइट कलर के ऑउटफिट में नज़र आयी। इस ऑउटफिट में वह बेहद खूबसूरत नज़र आ रही थी। यंहा देखें सम्बंधित वीडियो
Read Also : Gautam Gulati Spotted Outside Bigg Boss 15 House
Read Also : Sunny Leone Spotted Outside Her Office In Andheri
Read More: Alia Bhatt Starrer Gangubai Kathiawadi New Release Date Announced ‘जयेशभाई’ से क्लेश होगी ‘गंगूबाई’
Connect With Us : Twitter Facebook