Categories: Live Update

Shy Bladder Syndrome Problem: बाथरूम रोकने से हो सकता है ‘शाय ब्लैडर सिंड्रोम’

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Shy Bladder Syndrome Problem: दुनिया में हर इंसान किसी ना किसी चीज से डरता ही है, जिसे फोबिया भी कहा जाता है। किसी इंसान को अंधेरे से, किसी को ऊंचाई से, किसी को अकेलेपन से, किसी को पानी से, या किसी को जानवरों से डर लगता है। और कुछ लोगों को अपने घर के अलावा किसी अन्य जगह पर टॉयलेट प्रयोग करने में शर्मिदगी महसूस होती है। इसे शाय ब्लैडर सिंड्रोम कहा जाता है। आइए जानते हैं क्या है शाय ब्लैडर सिंड्रोम। (Shy Bladder Syndrome Can Cause Serious Diseases)

(Women Have To Be More Careful) शाय ब्लैडर सिंड्रोम वैसे तो महिलाओं में आम है, क्योंकि अधिकतर समय महिलाएं शर्म या गंदे टॉयलेट की वजह से बाथरूम जाने से बचती हैं, लेकिन ये परेशानी पुरुषों और बच्चों में देखी जाती है। इंटरनेशनल पैरुरिसिस एसोसिएशन की एक रिपोर्ट अनुसार दुनिया में करीब दो करोड़ लोग शाय ब्लैडर सिंड्रोम से जूझ रहे हैं। ये लोग आउटडोर पब्लिक गैदरिंग, ट्रैवलिंग या बाजार तक आने-जाने से भी कतराते हैं। सर्दियों में ये समस्या और भी बढ़ जाती है। ठंड के चलते कुछ लोग बहुत देर तक टॉयलेट जाने से बचते हैं। सुनने में भले ही ये छोटी सी बात लगती हो, लेकिन ये समस्या कई और गंभीर बीमारियों का कारण बन सकती है।

क्या है शाय ब्लैडर सिंड्रोम?

शाय ब्लैडर सिंड्रोम को (पैरुरिसिस) भी कहते हैं। पैरुरिसिस को एक तरह का सोशल फियर भी माना जाता है। पैरुरिसिस की शुरुआत हमेशा स्कूल टाइम से होती है। ऐसे लोगों को पब्लिक टॉयलेट प्रयोग करने में असहजता होती है। ये परेशानी किसी भी उम्र के पुरुष या महिला को हो सकती है। ( Shy bladder syndrome is also called (paruresis)

दो स्टेज में होता पैरुरिसिस

माइल्ड स्टेज में किसी भी इंसान को पब्लिक टॉयलेट जाने में शर्म या हिचक होती है। सिवियर स्टेज में इस परेशानी को पी-फोबिया या एविडेंट पैरुरिसिस भी कहते हैं। इस स्थिति में बाहर ही नहीं बल्कि घर में भी किसी और इंसान के होने पर टॉयलेट जाने में असहजता होती है। ऐसे लोग अपने घर पर अकेले होने पर ही बाथरूम करने में कंफर्टेबल होते हैं।

क्या है शाय ब्लैडर सिंड्रोम के कारण

  • बचपन में माता-पिता से शर्मिंदा होना।
  • माता-पिता के नेचर में बदलाव होने के कारण।
  • स्कूल में सहपाठी या घर में भाई-बहनों का चिढ़ाना।
  • पब्लिक बाथरूम में हैरेसमेंट या एब्यूज होना।
  • कभी-कभी जेनेटिक वजह भी इसके कारण होते हैं।

शाय ब्लैडर सिंड्रोम के लक्षण?

कुछ लोगों को पेशाब जाने के लिए पूरी तरह से एकांत जगह की जरूरत होती है। लंबे समय तक पेशाब रोकते हैं चाहे कितना भी दर्द या असहजता क्यों ना महसूस हो। ऐसे लोग पब्लिक टॉयलेट्स या किसी दूसरे के घर में बाथरूम जाने में अनकम्फर्टेंबल होते हैं। ऐसे लोग पब्लिक टॉयलेट प्रयोग करने से बचने के लिए भीड़भाड़ वाली जगह व यात्रा करना इगनोर करते हैं। कुछ लोग कॉमन टॉयलेट में पेशाब करते समय शर्म, घबराहट महसूस करते हैं या नाकारात्म बातें करते हैं। कुछ लोग पेशाब जाने के डर के चलते कम पानी पीते हैं।

शाय ब्लैडर सिंड्रोम से शारीरिक समस्या?

लंबे समय तक बाथरूम रोकने से कई समस्या पैदा हो सकती हैं। जैसे कि ब्लैडर में दर्द होना। यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन का जोखिम होना। थोड़ी-थीड़ी सी पेशाब आना। पूरी तरह से ब्लैडर खाली नहीं होना। पेशाब करते समय तनाव रहना। पेशाब लीक होना। यह सब बाते किडनी में स्टोन होने की आशंका को भी जारिए करती हैं।

कैसे बचें शाय ब्लैडर सिंड्रोम से?

  • हर माता-पिता को अपने बच्चों को यह समझाना व विश्वास दिलाना चाहिए कि यूरिन को कभी रोकना नहीं चाहिए। पेशाब जाना नॉर्मल बात है।
  • बच्चों पर अपनी बातें थोपने से बचें या बहुत ज्यादा कंट्रोलिंग न बनें।
  • अपने बच्चों को दूसरों के सामने कभी डांटे ना व बुरा महसूस नहीं करवाएं।
  • बच्चों को पब्लिक टॉयलेट, नेचर, जैसे दरवाजा लगाना या बाथरूम करने के बाद फ्लश करना सिखाएं। ताकि आपके बच्चे पब्लिक टॉयलेट प्रयोग करते समय डरने की बजाए सतर्क रहें।

शाय ब्लैडर सिंड्रोम से बचने के उपाए

इंसान को सबसे पहले अपने दिमाग में उस डर को पहचाने की कोशिश करनी चाहिए जिसकी वजह से वह पब्लिक टॉयलेट प्रयोग करने से कतराते हैं। अगर आपका डर आपकी किसी पुरानी घटना से जुड़ा है तो आप अपने परिवार में किसी से बात करके अपने डर को अपने दिमाग से बाहर निकालें। बात अगर हाईजीन की है तो आजकल बाजार में बहुत तरह के प्रोडक्ट मिलते हैं जिसकी सहायता से आप पब्लिक टॉयलेट को सुरक्षित ढंग से प्रयोग कर सकते हैं। अगर आपकी हालत सिवियर है तो आपको अपने किसी फैमिली डॉक्टर या कोई साइकोलॉजिस्ट से मदद ले सकते हैं।ता शाय ब्लैडर सिंड्रोम

READ ALSO: Follow This Trick: इंजेक्शन लगवाने से नहीं डरेगा बच्चा

Also Read : New Covid-19 Guidelines केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की कोरोना की नई गाइडलाइन

Connect With Us : Twitter Facebook

Suman Tiwari

Recent Posts

दिल्ली के सराय काले खां चौक का बदला नाम, अब इस नाम से होगी पहचान

India News (इंडिया न्यूज),Sarai kale khan New Name: दिल्ली के सराय काले खां चौक का…

12 mins ago

सीवान में जहरीली शराब से फिर बिगड़ी लोगों की तबीयत, 1 की मौत, 2 की गई आंखों की रौशनी

India News (इंडिया न्यूज), Liquor in Bihar: बिहार के सीवान जिले में एक बार फिर…

25 mins ago

सुंदर नगरी में सरकारी स्कूल के उद्घाटन पर भावुक हुए अरविंद केजरीवाल, जानें क्या कहा ?

India News (इंडिया न्यूज),Arvind Kejriwal News:  दिल्ली के सुंदर नगरी में आम आदमी पार्टी (AAP)…

26 mins ago

5 वीं तक के स्कूल बंद, कंस्ट्रक्शन पर लगी रोक…, दिल्ली में गंभीर प्रदूषण के चलते इन कामों पर रहेगी पाबंदी

India News (इंडिया न्यूज),Delhi Air Pollution: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए आज ग्रेडेड…

40 mins ago