Siddharth Roy Kapur Spotted At His Office In Bandra
इंडिया न्यूज़, मुंबई
सिद्धार्थ राय कपूर भारतीय निर्माता होने के साथ-साथ यूटीवी मोशन पिक्चर्स के सी.ई.ओ हैं। सिद्धार्थ राय कपूर भारतीय अभिनेत्री विद्या बालन के पति हैं। सिद्धार्थ राय कपूर की तीन शादियां हुई हैं। उनकी पहली शादी उनकी बचपन की दोस्त से हुई, किन्ही कारणों से यह शादी नहीं चल सकी। सिद्धार्थ ने दूसरी शादी एक टीवी निर्माता से की लेकिन यह शादी भी महज़ कुछ साल ही चली। इसके बाद सिद्धार्थ की जिंदगी में आईं विद्या बालन।
सिद्धार्थ राय कपूर और विद्या की शादी 14 दिसम्बर 2012 को बांद्रा में हुई। सिद्धार्थ रॉय कपूर ने कई सफल फिल्मों का निर्माण किया है। जिनमें से फिल्मीस्तान, पान सिंह तोमर, एबीसीडी 2, राजा नटवर लाल, हैदर और चेन्नई एक्सप्रेस आदि प्रमुख हैं। सिद्धार्थ राय कपूर को हाल ही में उनके ऑफिस के बाहर स्पॉट किया गया। अभिनेता ब्लू कलर के ऑउटफिट में नज़र आये। यंहा देखें सम्बंधित वीडियो
Read Also : Ameesha Patel spotted at Kromakay Salon Juhu
Read Also : Shefali Jariwala Spotted at Airport
Read More: Bhimla Nayak Trailer Released फिल्म 25 फरवरी को रिलीज होगी
Connect With Us : Twitter Facebook