Sidharth Malhotra Reaction on Wedding with Kiara Advani: बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मिशन मजनू’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इन दिनों सिद्धार्थ अपनी इस फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। वहीं, इसके अलावा एक्टर रूमर्ड गर्लफ्रेंड कियारा आडवाणी (Kiara Advani) के साथ अपनी शादी को लेकर भी चर्चा में बने हुए हैं।

बता दें कि दोनो के वेडिंग फंक्शंस की डेट्स से लेकर वेन्यू तक की जानकारी सामने आ गई है। अब इन खबरों पर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने रिएक्शन दिया है।

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने शादी की खबरों पर दिया ये रिएक्शन

आपको बता दें कि एक मीडिया रिपोर्ट के साथ इंटरव्यू के दौरान सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कियारा आडवाणी के साथ अपनी शादी की खबरों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, “किसी ने इनवाइट नहीं किया मुझे शादी पे। मैंने सारी डिटेल्स पढ़ी हैं फिर मैंने खुद पता किया कि क्या मैं शादी करने जा रहा हूं।” इसके बाद उन्होंने ये भी कहा कि वो चाहते हैं कि लोग उनकी फिल्मों पर फोकस करें।

फरवरी में सात फेरे लेंगे सिद्धार्थ और कियारा!

जानकारी के अनुसार, कुछ दिनों पहले सोर्स ने बताया कि “सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी 6 फरवरी को शादी करने जा रहें हैं। कपल के प्री-वेडिंग फंक्शंस 4 और 5 फरवरी को होंगे, जिसमें मेहमानों की बीच मेहंदी, हल्दी और संगीत जैसी सेरेमनी होगी। 6 फरवरी को जैसलमेर पैलेस होटल में दोनों सात फेरे लेंगे। टाइट सिक्योरिटी के बीच ये एक शानदार आयोजन किया जाएगा।”