Sidhu Moose Wala Best Dialogue In Hindi: सिद्धू मूसेवाला पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम है। सिद्धू मूसेवाला ने कई गाने गाए हैं और पंजाब की म्यूजिक इंडस्ट्री में उनके गाने बड़े ही लोकप्रिय हुए है। आज भी सिद्धू मूसेवाला के गानों का हर कोई फैन है। सिद्धू मूसेवाला ने 6 साल के करियर में पंजाब के लोकप्रिय सिंगर और रैपर बनने का मुकाम हासिल किया।
पंजाब के लोकप्रिय स्टार के रूप में पहचाने जाने वाले सिद्धू मूसेवाला का जन्म 11 जून 1993 को पंजाब के मानसा जिले के मूसा गांव में हुआ था। सिद्धू मूसेवाला का असली नाम शुभदीप सिंह सिद्धू है। इनकी माता का नाम चरण कौर सिद्धू है और इसके पिता का नाम सरदार भोला सिंह है। इनको अपने जीवन में शुरुआत से ही अभिनय और संगीत से काफी प्रेम था। स्कूल की पढ़ाई के दौरान भी सिद्धू मूसेवाला अपनी पढ़ाई के साथ-साथ अभिनय और संगीत को अक्सर समय देना पसंद करते थे और इन्होंने इसी छोटे-छोटे स्ट्रगल से अपने करियर की शुरुआत की।
Sidhu Moose Wala Best Dialogue In Hindi
- हमे मिटा दे ये जमाने में दम नहीं । हमसे जमाना खुद हमसे है, जमाने से हम नही ।।
- दुनिया से अलग हैं तभी हमारा जलवा है । उनमे से नही है जो इधर उधर से रोज निकलते है ।।
- मुकाबले की बात छोड़ दें । मेरे तो डुप्लीकेट भी हिट होते है ।।
- जट्ट का नाम सुन सिधु मूसेवाला है । Tupac के साथ राशी मिलती है ।।
- टोरंटो में हमारी गायकी बारूद बरसाती है ।
- दुश्मन हमारे साथ लड़ाई नही करते हैं । और पुलिस भी हमारी तलाशी नही करती है ।।
- जिनके साथ जट्ट के वैर चलते हैं । वो डरे सहमे रहते हैं ।।
- मूसा गाँव में से Belong करते हैं । जहाँ काम होते हैं बड़े गलत ।।
- वो भी डर डरकर रातों में उठते हैं । हमारे साथ जीन्होने वैर लिया है ।।
- भले ही दुनिया हमारी सकल से अच्छी हों । दिल MRF टायर की तरह काले है ।।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे
ये भी पढ़ें : तमिल कॉमेडियन मधुमिता बनी माँ, पति मूसा जोएल के साथ अपने पहले बच्चे को दिया जन्म
ये भी पढ़ें : कियारा आडवाणी ने सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ शादी के सवाल पर दिया जवाब, “फिलहाल सिर्फ फिल्मों में मेरी शादी …”
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube