• दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कश्मीरी गेट से किया काबू

इंडिया न्यूज, Punjab News : 29 मई को मानसा के गांव जवाहरके में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या मामले में दिल्ली पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए इस हत्या मामले में शामिल तीसरे शार्प शूटर अंकित सेरसा को गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने गत रात्रि उसे कश्मीरी गेट क्षेत्र से गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने सेरसा के साथ उसके एक साथी को भी गिरफ्तार किया है। इस दौरान आरोपी के पास हथियार नहीं था लेकिन पुलिस की तीन वर्दी उससे बरामद हुई हैं। सेरसा की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस हत्याकांड में शामिल तीन शूटरों को पकड़ चुकी है। बाकि शूटरों की तलाश में लगातार छापेमारी हो रही है।

आरोपियों को पंजाब लेकर आएगी पुलिस

इस हत्याकांड में पकड़े गए प्रियवत फौजी, कुलदीप व उनके साथी केशव का प्रोडक्शन वारंट लेने के लिए पंजाब पुलिस दिल्ली पहुंच चुकी है। माना जा रहा है कि पंजाब पुलिस आरोपियों को मानसा और जवाहरे लेकर जाएगी जहां वारदात को अंजाम दिया गया था।

अत्याधुनिक हथियारों से मूसेवाला पर हुई थी फायरिंग

ज्ञात रहे कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या 29 मई की शाम को उस समय कर दी गई थी जब वे अपने दो करीबी दोस्तों के साथ अपनी थार जीप में जा रहे थे। मूसेवाला पर आरोपियों ने अत्याधुनिक हथियारों के साथ करीब 40 राउंड फायरिंग की थी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी।

ये भी पढ़ें :संस्कृत शिक्षा विभाग राजस्थान ग्रेड-3 के 272 पदों पर कर रहा भर्ती,कब तक कर सकते हैं आवेदन,जानें
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube