इंडिया न्यूज, चंडीगढ़, (Sidhu MooseWala Murder Case): पंजाब पुलिस ने सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पेरोल पर जेल से बाहर आए दो गैंगस्टर पकड़े हैं। दोनों पर मूसेवाला की हत्या में शामिल होने की आशंका है। पुलिस ने जेल में बंद अन्य गैंगस्टरों से पूछताछ के आधार दोनों को पकड़ा है। वहीं मामले में हमलावरों को हथियार व गाड़ी सहित अन्य चीजें मुहैया करवाने के शक में अब तक एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
अब तक हो चुकी है इतनें अपराधियों व संदिग्धों से पूछताछ
पंजाब पुलिस मूसेवाला की हत्या के सिलसिले में अब तक बठिंडा, जालंधर व अन्य जगहों से लगभग 20 लागों से पूछताछ कर चुकी है। जिन लोगों ने मूसेवाला की थार को मानसा के जवाहरके गांव में घेरकर गायक पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई और उनकी हत्या की, पुलिस उन तक अभी नहीं पहुंच पाई है। मामले में गिरफ्तारी सिर्फ एक आरोपी मनप्रीत भाऊ की हुई है। वह भाऊ ढैपई गांव का रहने वाला है। भाऊ ढैपई जवाहरके गांव के नजदीक है, जहां मूसेवाला की हत्या की गई है।
उत्तराखंड की राजधाी देहरादून में दबोचा गया है मनप्रीत
उत्तराखंड एसटीएफ की मदद से मनप्रीत को देहरादून में दबोचा गया था। पुलिस ने मूसेवाला हत्याकांड में मनप्रीत मन्ना को भी जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लिया है। मन्ना पर मूसेवाला की हत्या करने वालों को कोरोला गाड़ी देने का आरोप है। इसी के साथ मनप्रीत पांच दिन के रिमांड पर है।
इस तरह रविवार शाम को दिया गया वारदात को अंजाम
बता दें कि पूरी रेकी करने के बाद मूसेवाला की हत्या की गई है। गत रविवार को शाम करीब साढ़े पांच बजे तब मूसेवाला अपने किसी रिश्तेदार के घर जा रहे थे, तभी हत्यारों ने पहले कोरोला गाड़ी से मूसेवाला का पीछा किया, फिर जवाहरके गांव में आगे बोलेरो से उन्हें घेर लिया गया। मूसेवाला की थार के सबसे पहले टायर पंक्चर किए गए। फिर अंधाधुंध गोलीबारी कर मूसेवाला की हत्या कर दी गई। उन्हें करीब 8 गोलियां लगीं। शरीर पर गोलियां के 24 निशान पाए गए हैं। कल मूसेवाला का उनके पैतृक गांव मूसा में अंतिम संस्कार कर दिया गया।
ये भी पढ़ें : नीरज बवाना गैंग दो दिन में लेगा सिद्धू मूसेवाला की हत्या का बदला
ये भी पढ़ें : सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में 11 हजार मोबाइल डाटा खंगाल रही पुलिस
ये भी पढ़ें : गैंगस्टर लॉरेंस की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई आज
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter Facebook