भारत-पाकिस्तान सीमा के बेहद करीब एक गांव में पंजाब पुलिस और गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़ हो गई। मूसेवाला हत्याकांड के शार्प शूटर जगरूप रूपा और मनप्रीत मन्नू कुस्सा के भी इसी पुराने घर में छिपे होने की सूचना है। अब तक इसमें दो गैंगस्टर मारे गए हैं। वहीं एक अन्य की छिपने की आशंका जताई जा रही है। वहीं जानकरी के मुताबिक छह पुलिस कर्मचारी घायल हुए है।