इंडिया न्यूज, Sidhu Moose Wala Murder Case Updates : 29 मई को हुई मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसावाला की हत्या की गुत्थी अभी तक पुलिस सुलझा नहीं पाई है। हालांकि इस मामले में पुलिस ने कई संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। इनमें से कई खुंखार अपराधी और गैंगस्टर हैं लेकिन फिर भी पुलिस कोई बड़ी सफलता हासिल नहीं कर पाई है। हालांकि सिद्धू की हत्या के कुछ ही घंटे बाद लॉरेंस बिश्नोई की गैंग के सक्रिय सदस्य गोल्डी बराड़ ने इस हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट भी डाली थी।
जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई को रिमांड पर लेकर पूछताछ भी की। अब पुलिस का दावा है कि इस मर्डर केस में आठ शार्प शूटरों की पहचान कर ली गई है। जो पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और महाराष्ट्र से संबंधित हैं। पुलिस का दावा है कि ये सभी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर हैं। जिनकी तलाशी में पुलिस छापेमारी कर रही है।
इन शूटरों की तलाश में अब पुलिस टीमें
मूसेवाला हत्याकांड में पुलिस ने जिन आठ शार्प शूटरों को राउंडअप किया है उनमें सुभाष बोंदा, संतोष यादव, सौरभ, मनजीत सिंह, प्रियवर्त फौजी, हरकमल, जगरूप सिंह रूपा और मनप्रीत सिंह शामिल हैं। इनमें हरकमल, रूपा और मनप्रीत पंजाब के रहने वाले हैं।
गोल्डी बराड़ ने किया था यह खुलासा
29 मई को सिद्धू के मर्डर के बाद गोल्डी बराड़ ने हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए कहा था कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या उन्होंने करवाई है। पोस्ट में उसने अपना व लॉरेंस का नाम लिया था। इसके साथ ही गोल्डी ने यह भी साफ किया था कि मूसेवाला की हत्या करके उन्होंने अपने साथी मिड्डूखेड़ा की हत्या का बदला लिया है। जिसका गत वर्ष मर्डर कर दिया गया था। इसके बाद पुलिस सूत्रों के हवाले से भी खबर आई थी कि लॉरेंस बिश्नोई ने मूसेवाला की हत्या की बात स्वीकार की है। हालांकि अभी तक पुलिस ने अधिकारिक तौर पर इस बारे कोई बयान नहीं दिया है।
इस तरह हुई थी सिद्धू की हत्या
ज्ञात रहे कि 29 मई को शाम के समय पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की उस समय हत्या कर दी गई थी। जब वह अपनी मौसी का हाल जानने के लिए घर से निकला था। इस दौरान हमलावरों ने सिद्धू को उसके गांव से पांच किलोमीटर दूर गांव जवाहरके में घेरकर अंधाधुंध फायरिंग की थी। जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी।
ये भी पढ़े : ऑपरेशन ब्लू स्टार की वर्षगांठ आज, अमृतसर में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube