इंडिया न्यूज़, Punjab News : मानसा की अनाज मंडी में गायक सिद्धू मुसेवाला के भोग व अंतिम अरदास के मौके पर विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक और धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि भेंट की। इसके अलावा उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए भारी संख्या में उनके प्रशंसक पहुंचे। पंजाब के विभिन जिलों सहित देश के अन्य राज्यों से भी प्रशंसक स्वर्गीय गायक को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे । प्रशंसकों ने नम आंखों से के साथ उन्हें श्रद्धांजलि भेंट की।
29 मई मेरे लिए एक मनहूस दिन था : बलकौर सिंह
इस मौके पर शुभदीप सिंह सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने अपने दिल की बात रखते हुए कहा कि 29 मई मेरे लिए एक मनहूस दिन था जब ऐसी घटना घटी। उन्होंने कहा कि मेरे लिए यह दुख बहुत बड़ा है, पर प्रशंसकों द्वारा दिए गए प्यार , सहयोग और प्रशंसकों द्वारा बहाये गए आंसुओं ने मेरा दुख काफी हद तक कम किया है। उन्होंने कहा कि यह घटना हम आसानी से सहन नहीं कर सकते। आज हम कहां से कहां पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा कि गुरु साहिब की सेध मुताबिक जिंदगी को आगे चलाने की कोशिश करूंगा।
क्या था मेरे बच्चे का कसूर?
जिंदगी को हर हालात में चलती रखूंगा। उन्होंने कहा कि मेरे पंजाब को इस आग से निकाल लो। आज मेरा उजड़ा है, कल किसी ओर का न उजड़े । उन्होंने कहा कि मेरे बच्चे का कसूर क्या था? सिद्धू मुसेवाला की कभी किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं थी। उन्होंने कहा कि मैं अपने बेटे के इंसाफ संबंधी आखरी सांस तक लडूंगा और इंसाफ मिलने तक टिककर नहीं बैठूंगा। मगर अभी सरकार ने हमसे कुछ समय मांगा है और हम समय देंगे।
पिता ने की गलत खबरें न डालने की अपील
उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर गलत खबरें देखकर मन दुखता है और मैं सब से अपील करता हूं कि सोशल मीडिया पर कोई गलत खबरें न डाले। उन्होंने कहा कि बेटे के इंसाफ संबंधी मैं खुद लाइव होकर घोषणा करूंगा। प्रशंसक किसी अफवाह पर विश्वास ना करें। उन्होंने कहा कि शुभदीप सिंह सिद्धू मुसेवाला को चुनाव में कोई लेकर नहीं गया था, मगर यह शुभदीप का अपना मन था और चुनाव लड़ना उनका अपना फैसला था।
शुभदीप सिंह सिद्धू मुसेवाला की मां चरण कौर ने कहा कि 29 मई को मेरे लिए काला दिन था । प्रशंसकों के उत्साह और सहयोग को देख कर मुझे लगा कि मेरा शुभ कहीं गया नहीं , बल्कि आसपास है। उन्होंने कहा कि शुभदीप सिंह सिद्धू मुसेवाला के बोलों की तरह सभी अपने माता-पिता का उसी तरह सत्कार करें और उसके बोल कायम रखें। उन्होंने कहा कि आज प्रदूषण बहुत बढ़ गया है और हर कोई उसके नाम का एक एक पौधा लगाकर उस पौधे को पाले और बड़ा करें, ताकि मुझे कुछ शांति मिल सके।
ये भी पढ़े : ट्विटर पर लगातार 5वें दिन भी ट्रेंड कर रहा है #JusticeForSidhuMoosewala
ये भी पढ़े : ऑपरेशन ब्लू स्टार की वर्षगांठ आज, अमृतसर में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube