Sidhu Moosewala: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की पुण्यतिथि पर उनके पिता बलकौर सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की। मूसेवाला के पिता ने कहा कि जहां पंजाब में गैंगस्टरों के दिन चल रहे हैं, वहीं यूपी में उनको साफ कर दिया जाता हैं। अगर योगी पंजाब में होते तो उनके बेटे की हत्या न होती। उन्होंने यह भी कहा कि आप अगले लोकसभा चुनाव में योगी आदित्यनाथ को वोट देने के लिए मजबूर हो जाओगे। इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा।

‘बिश्नोई कर रहा है जेल में इंटरनेट का उपयोग’

बलकौर सिंह ने आरोप लगाया कि जहां आम जनता के लिए इंटरनेट बंद कर दिया गया है वहीं गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई जेल में इंटरनेट का उपयोग कर रहा है। अमृतपाल की गिरफ्तारी के प्रयास और वारिस पंजाब दे के सदस्यों पर ऐक्शन को बलकौर सिंह ने गलत बताया और कहा कि मूसेवाला की बरसी से एक दिन पहले इस तरह का अभियान साजिश का हिस्सा है।

‘अमित शाह के कहने पर अमृतपाल पर शिकंजा’

योगी की तारीफ में बलकौर यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा, ‘पंजाब सरकार ने तो पंजाब को दिल्ली के हवाले कर दिया। पंजाब के सीएम और मंत्रियों के पास पावर नहीं है कि खुलकर फैसले ले लें। कल जो हुआ, वह भी अमित शाह के कहने पर हुआ है। वरना यह भी नहीं होना था।’

‘पंजाब सरकार में फैसले लेने की क्षमता नहीं’

बलकौर सिंह ने कहा कि उन्हें जांच एजेंसियों पर पूरा भरोसा है लेकिन 11 महीने बीत जाने के बाद भी न्याय नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा, ‘पंजाब सरकार ने निर्णय लेने की क्षमता खो दी है। यह गृह मंत्री अमित शाह के प्रयासों के कारण है कि पुलिस आज अमृतपाल सिंह के करीब पहुंच रही है। अन्यथा, यह संभव नहीं होता।’

Also Read