इंडिया न्यूज,चंडीगढ़, (Sidhu Musewala’s father Balkaur Singh was discharged from PGI ): हार्ट की समस्या के चलते पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह पीजीआई से डिस्चार्ज हो गए है। वह पिछले 10 दिनों से पीजीआई के एडवांस कार्डियक सेंटर में एडमिट थे। जहां उनका इलाज पीजीआई के कार्डियोलाजी के हेड प्रोफेसर यशपाल शर्मा की देखरेख में चल रहा था। वहीं इस दौरान उनकी एंजियोग्राफी कर हार्ट की समस्याओं के बारे में जानने की कोशिश की गई। दरअसल उन्हें अचानक सीने में दर्द और सांस लेने में तकलीफ के चलते पीजीआई चंडीगढ़ लाया गया था।
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने की बातचीत
पीजीआइ से डिस्चार्ज होने के बाद पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बलकौर सिंह से फोन पर संपर्क कर बातचीत की। वहीं, कैप्टन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि इतनी छोटी आयु में बच्चे की मौत हो जाना बहुत दुखद है। भगवान परिवार को इस दुख को सहन करने की क्षमता प्रदान करे। सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद से ही उनके पिता बलकौर सिंह का स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता। जवान बेटे की मौत ने उन्हें अंदर से तोड़ दिया है। वह अपना दर्द बयां नहीं कर पाते, लेकिन वह अपने बेटे को इंसाफ दिलाने के लिए लगातार भागदौड़ कर रहे हैं, ताकि सिद्धू मूसेवाला के हत्यारों और उसकी हत्या की साजिश रचने वाले सभी आरोपितों को सजा दिला सकें।
सिद्धू मूसेवाला ही हो गई थी 29 मई को हत्या
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या 29 मई को हो गई थी । गैंगस्टर गोल्डी बराड़ द्वारा हत्या की साजिश रची गई थी। पुलिस ने मर्डर आरोपी 6 शार्प शूटरों को गिरफ्तार कर लिया है। 2 शार्प शूटरों का एनकाउंटर हो चुका है। इस हमले में मूसेवाला की छाती में करीब 5 गोलियां लगी थीं, जिससे उनकी मौत हो गई थी।
ये भी पढ़े : भारी बारिश और भूस्खलन के कारण गंगोत्री चारधाम यात्रा पर रोक, श्रद्धालुओं के लिए हिदायत जारी
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube