पंजाब कांग्रेस प्रधान ने प्रेस वार्ता के दौरान बादल पित-पुत्र पर साधा निशाना
इंडिया न्यूज, चंडीगढ़:
पंजाब कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिद्धू ने बुधवार को चंडीगढ़ में प्रेस कांफ्रेंस की और कृषि कानूनों के लिए सीधे तौर पर अकाली दल को जिम्मेदार ठहराया। सिद्धू ने कहा कि जिस समय कृषि कानून बनाए गए थे, उस समय अकाली दल एनडीए का हिस्सा था। नवजोत सिंह सिद्धू ने केंद्र सरकार द्वारा फसल खरीद के लिए फर्द को अनिवार्य किए जाने पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार ऐसे नियम थोपकर एक देश-दो बाजार का सिस्टम लागू कर रही है।
Also Read CM Amarinder: किसानों से की अपील को राजनीतिक रंगत देना दुर्भाग्यपूर्ण
अपने ट्वीटर हैंडल से मंगलवार को सिद्धू (Sidhu:) ने दो ट्वीट किए और यह मुद्दा उठाते हुए लिखा कि खरीद से पहले एफएआरडी की अनिवार्य मांग के संबंध में केंद्र सरकार के आदेश पंजाब के सामाजिक आर्थिक ताने-बाने के खिलाफ हैं … जानबूझकर एक राष्ट्र, दो बाजार बनाना क्योंकि ये आदेश केवल एपीएमसी मंडियों के लिए मान्य हैं जहां खरीद एमएसपी पर होती है न कि निजी मंडियों के लिए।
Read More CM Amarinder: के बयान के बाद हरियाणा-पंजाब में सियासी उफान
इससे पहले सिद्धू ने ट्वीट किया कि पंजाब की एक तिहाई भूमि पर पट्टे पर खेती की जाती है, जिनमें से कई मौखिक अनुबंध हैं, सांझा मुश्तरखा खाता के कारण – हमारे राज्य के कई हिस्सों में कोई स्पष्ट भूमि स्वामित्व रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं है, कई भूमि मालिक विदेशों में रह रहे हैं और बहुत सारे भूमि रिकॉर्ड कानूनी विवादों के अधीन हैं।
सिद्धू ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार का मंसूबा पंजाब के एपीएमसी सिस्टम को बर्बाद करना है। उन्होंने केंद्र के नेशनल सैंपल सर्वे 2012-13 का हवाला दिया जिसमें कहा गया है कि देश में 24 फीसदी खेती ठेके पर होती है। यह ठेके अलिखित और मुंह-जुबानी हैं, इनका कोई लिखित रिकॉर्ड नहीं होता। सिद्धू ने आरोप लगाया कि केंद्र के उक्त फैसले के कारण पंजाब के 25-30 फीसदी किसानों को पैसा नहीं मिल सका है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार निजी मंडियों को बढ़ावा देने के लिए यह कानून लाई है। किसान अडानी-अंबानी को फसल बेचें तो फर्द जरूरी नहीं, लेकिन सरकारी मंडी में फसल बेचने पर सारे कागजात जरूरी क्यों किए गए हैं
Trending News: कालिना और शेन ने अपनी शादी के रिसेप्शन के लिए शानदार भोजन और ड्रिंक्स…
India News (इंडिया न्यूज),MP Weather News: मध्य प्रदेश में सर्दी ने इस बार जल्दी दस्तक…
Pakistani Girl Viral Video: क खूबसूरत पाकिस्तानी लड़की भारतीय लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है।…
Rashami Desai on Casting Couch: बॉलीवुड से लेकर साउथ और टीवी के कई सितारे कास्टिंग…
India News (इंडिया न्यूज़), Ayodhya-Lucknow Highway Accident: देशभर में सड़क हादसों का ग्राफ लगातार बढ़ता…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Weather News: दिल्ली-एनसीआर में ठंड का असर बढ़ने के साथ ही…